नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर की हवा में प्रदूषण रूपी जहर का स्तर बढ़ता जा रहा है. लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं सामने आने लगी हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली के आसपास पराली जलने से ये समस्या खतरनाक स्तर तक पहुंच सकती है. दिल्ली के आनंद विहार में अभी एक्यूआई लेवल 332 तक पहुंच गया है. दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. पटाखों पर प्रतिबंध से लेकर ग्रैप-1 तक लागू किया गया है.
चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के 10 साल के शासन में दिल्ली की स्थिति बद से बदहाल हो गई है. यमुना की हालत बहुत खराब हो गई है. यमुना में जिस प्रकार से बाहर से बहकर केमिकल आ रहा है. जिस प्रकार से यमुना को गंदा कर दिया गया है. दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल का उस पर कोई ध्यान नहीं है.
यमुना का एक हिस्सा जिसे मैंने कल जाकर देखा और लोगों से हालात जाना. इसके बाद उपराज्यपाल बीके सक्सेना से गुजारिश करुंगा कि वह इस पर तुरंत ध्यान दें और यमुना को ठीक करने के वो सारे उपाय करें. निश्चित रूप से दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सत्ताधारी पार्टी की जिम्मेदारी है. लेकिन अपने शहर को हम आप सरकार के भरोसे नहीं छोड़ सकते.