हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"हिमाचल ने ऐसा दिन पहले कभी नहीं देखा, कर्मचारी सैलरी को तरस रहे, राजनीतिक नियुक्तियों वालों को लाखों की तनख्वाह" - Himachal Employees salary delay - HIMACHAL EMPLOYEES SALARY DELAY

BJP MP Anurag Thakur targets Sukhu Govt: हिमाचल में आए आर्थिक संकट को लेकर सांसद अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा हिमाचल ने ऐसा दिन पहले कभी नहीं देखा, तीन तारीख होने पर भी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. वहीं, राजनीतिक नियुक्तियों वालों को लाखों की तनखाह कर दी गई और कर्मचारी अपनी सैलरी के लिए भी तरस रहे हैं.

अनुराग ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला
अनुराग ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 5:32 PM IST

सांसद अनुराग ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों और पेंशनरों की सैलरी और पेंशन में देरी को लेकर सियासत तेज होते जा रही है. इस मुद्दे को लेकर जहां सुक्खू सरकार कर्मचारियों का आक्रोश झेल रही है. वहीं, सरकार बीजेपी के निशाने पर है. इसी कड़ी में हमीरपुर दौरे पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा हिमाचल ने ऐसा पहले कभी नहीं देखा, 3 तारीख बीत जाने के बावजूद कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है.

अनुराग ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस सरकार में हर वर्ग का उत्पीड़न ही हुआ है. हिमाचल प्रदेश ने ऐसा दिन पहले कभी नहीं देखा कि 3 तारीख होने पर भी कर्मचारी को तनख्वाह न मिली हो. सरकारी कर्मचारी अपनी तनख्वाह के लिए तरस कर रहे हैं. लेकिन राजनीतिक नियुक्तियां वाले व्यक्तियों को लाखों में वेतन दिए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार के हाथ से सारी व्यवस्था निकलती जा रही है. यहां मित्रों को बड़े पदों पर नियुक्त किया गया है. अपने लोगों को वेतन देने के लिए सरकार के पास पैसा है, लेकिन कर्मचारियों के लिए उसके हाथ खाली हैं".

वहीं, बंगाल में महिला डॉक्टर से हुए रेप को लेकर उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश की मुख्यमंत्री एक महिला हो और उस प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित ना हो तो उसे प्रदेश की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है. आज जो हालात बंगाल में है, उसे सारा देश देख रहा है. महिलाओं और बेटियों को न्याय दिलाने के लिए अगर सड़कों पर उतरना पड़े तो इससे बड़ा दुर्भाग्य इस देश में और कोई नहीं हो सकता है. ऐसा नहीं है कि इस देश में ऐसे मामलों को लेकर कानून नहीं है. कानून हैं, लेकिन जरूरत उन्हें सख्ती से पालन करने और करवाने की है. दुख की बात है कि जो घटनाएं लगातार पिछले कुछ समय से बंगाल में हो रही है, उससे पूरा देश शर्मसार हो रहा है. दोषियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है, जिससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है.

वहीं, अनुराग ठाकुर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में बाकी जगहों पर भी कांग्रेस के गठबंधन हारे हैं और हरियाणा में भी गठबंधन होने पर बुरी तरह कांग्रेस हारेगी. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन से कोई भी हानि नहीं है. इन लोगों का गठबंधन पहले भी नहीं चला है और आगे भी नहीं चलेगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कर्मचारी कर रहे हैं सैलरी का इंतजार, सत्ता-विपक्ष में 'डबल इंजन' और 'खटाखट' पर तकरार

Last Updated : Sep 4, 2024, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details