रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को भी भाजपा विधायकों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा. विधानसभा से निलंबित होने की वजह से भाजपा के 18 विधायक सभा वेश्म में तो नहीं पहुंचे, लेकिन विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री चेंबर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. करीब दो घंटे मुख्यमंत्री चेंबर के बाहर धरने पर बैठे भाजपा विधायकों ने हेमंत सोरेन के वादों को याद दिलाते हुए पूछते रहे कि इन वादों का क्या हुआ.इस दौरान बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री से तमाम वादों को लेकर वक्तव्य देने की मांग की. वहीं प्रदर्शन की वजह से दौरान मुख्यमंत्री चेंबर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. किसी भी व्यक्ति यहां तक की पत्रकारों को उस ओर जाने की इजाजत नहीं थी.
निलंबित हैं भाजपा के 18 विधायक
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता अमर बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के किए वादों में से कौन-कौन से वादे पूरे हुए यह जानने का हक राज्य की जनता को है, लेकिन यह मांग जब भाजपा के विधायकों ने सत्र के दौरान करना शुरू किया तो 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया.नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता की आवाज को दबाने के लिए चाहे लाख कोशिश सरकार कर लें, लेकिन भाजपा सदन के अंदर और बाहर यह मांग करती रहेगी कि जो जो वादे कर सरकार सत्ता में आई थी, उन वादों का क्या हुआ.
भाजपा विधायक सदन के बाहर उठाते रहे सवाल
भाजपा के निलंबित विधायकों ने मुख्यमंत्री से अनुबंध कर्मी, पारा शिक्षक, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, विद्यालय रसोईया, कृषक मित्र, एएनएम, होमगार्ड, पोषण सखी, जल सहिया, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, पारा मेडिकल कर्मी, नगर पालिका सफाई कर्मचारी सभी अनुबंध कर्मी के स्थायीकरण, प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, स्थानीय नीति, नियोजन नीति, जेपीएससी घोटाला, जेएसएससी घोटाला आदि पर जवाब मांगा.