झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मारपीट में घायल हुए ग्रामीणों और छात्रों से भाजपा विधायकों ने की मुलाकात, की आर्थिक मदद - BJP MLAs In Pakur - BJP MLAS IN PAKUR

BJP MLAs visited Pakur. संथाल परगना के बीजेपी विधायकों ने पाकुड़ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गायबथान गांव के लोगों और केकेएम कॉलेज के छात्रों से मुलाकात की. उन्हें आर्थिक मदद दी, साथ ही भरोसा दिया कि बीजेपी उनके साथ है.

BJP MLAs met villagers and students and gave them money In Pakur
पीड़ितों को मदद राशि सौंपते बीजेपी विधायक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 5, 2024, 9:20 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 9:54 AM IST

पाकुड़: संथाल परगना प्रमंडल के राजमहल विधायक अनंत ओझा, गोड्डा विधायक अमित मंडल, देवघर विधायक नारायण दास पाकुड़ पहुंचे. उन्होंने महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट में घायल आदिवासी परिवारों एवं पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज के छात्रावास में पुलिस और छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प में घायल छात्रों से मुलाकात की.

पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे बीजेपी विधायक (ईटीवी भारत)

भाजपा के विधायकों सबसे पहले महेशपुर प्रखंड के गायबथान गांव पहुंचे. वहां उन आदिवासी परिवारों से मिले जिनपर जमीन कब्जा करने के लिए एक समुदाय विशेष के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. विधायकों ने यहां दो घायल व्यक्ति दंदु हेंब्रम एवं परमेश्वर हेंब्रम से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. विधायकों ने दोनों व्यक्ति को एक-एक लाख रूपये का चेक, इलाज एवं कानूनी लड़ाई के लिए पार्टी फंड से दिया और उन परिवारों को यह विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी उनके साथ है.

वहीं राजमहल विधायक अनंत ओझा एवं देवघर विधायक नारायण दास पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज स्थित बालक कल्याण छात्रावास पहुंचे और इलाज के लिए छात्रों को एक लाख रूपये नगद दिया और कहा कि हमारी पार्टी ने यह मुद्दा झारखंड विधानसभा एवं संसद में उठाया और छात्रों के आंदोलन में हम पूरा सहयोग करने के साथ साथ उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे.

मौके पर विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जिस तरीके से आज हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है लोग गांव छोड़ने के लिए विवश हैं. हमने इस बात को सदन में रखा है और तारानगर एवं इलाही गांव से पलायन किए हिंदू परिवारों को सुरक्षा देने के साथ उन्हें गांव में लाने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि अपने ही देश में रहकर हिंदू आज सुरक्षित नहीं हैं. विधायक ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने प्रशासन को बंग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करने एवं कार्रवाई का निर्देश दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि प्रशासन इस पर अमल करेगी.

Last Updated : Aug 5, 2024, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details