दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करने के लिए भाजपा विधायक ने LG को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा? - VIJENDRA GUPTA LETTER TO DELHI LG

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने की मांग की.

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 13, 2025, 9:07 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर केंद्र सरकार की दो महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) और हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) को दिल्ली में तत्काल लागू करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और राजधानी की ध्वस्त हो चुकी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊर्जा मिलेगी.

उपराज्यपाल को लिखे पत्र में गुप्ता ने कहा कि PM-ABHIM योजना, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी, पूरे देश में सफलतापूर्वक लागू हो चुकी है, लेकिन दिल्ली में अब तक यह योजना लागू नहीं हो पाई. इस मिशन के तहत केंद्र सरकार ने दिल्ली को 2406 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था, जिसके अंतर्गत 1139 अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 11 जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं और 9 क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किए जाने थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने जो स्वास्थ्य सुधारों की उम्मीद की थी, वह पूरी नहीं हो पाई. अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और हमारी सरकार आते ही इन योजनाओं को लागू किया जाना जरूरी है.

आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करने के लिए भाजपा विधायक ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र (etv bharat 1)
आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करने के लिए भाजपा विधायक ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र (etv bharat)

हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम को भी लागू करने की मांग:भाजपा विधायक ने अपने पत्र में हेल्थ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) को भी लागू करने की मांग की. उन्होंने बताया कि इस डिजिटल प्रणाली से मरीजों की स्वास्थ्य जानकारी और अस्पतालों की व्यवस्थाओं को पारदर्शी व प्रभावी बनाया जा सकता है. केंद्र सरकार ने इस प्रणाली को देश के कई प्रमुख अस्पतालों में सफलतापूर्वक लागू किया है. लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार ने इसे दिल्ली में लागू करने से इनकार कर दिया, जिससे मरीजों को अस्पतालों में अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. HIMS सॉफ्टवेयर मुफ्त में उपलब्ध है. इससे दिल्ली के अस्पतालों की कार्यप्रणाली सुव्यवस्थित होगी.

आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करने के लिए भाजपा विधायक ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र (etv bharat)

आम आदमी पार्टी को घेरा:विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने जानबूझकर केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को रोककर दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है. जब केंद्र सरकार दिल्ली को हजारों करोड़ रुपये दे रही थी, तो उसे क्यों नहीं लिया गया? इसका जवाब आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता को देना होगा. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि PM-ABHIM और HIMS को दिल्ली में तुरंत लागू करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दें. उन्होंने कहा कि यदि इन योजनाओं को जल्द लागू किया जाता है, तो दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और आम जनता को अत्याधुनिक इलाज और सुविधाएं सुलभ हो सकेंगी.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह
  2. शीशमहल को तोड़ने के लिए भाजपा विधायक ने LG को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details