बदायूं: भाजपा विधायक सहित 16 लोगों पर यौन उत्पीड़न और करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में कोर्ट के आदेश से मामला दर्ज होगा. पीड़ित ने ACJM-2 की अदालत में न्याय की गुहार लगाई थी. कोर्ट ने पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं. वहीं, भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए राजनीतिक षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है.
दरसल, एक व्यक्ति ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके दो भाइयों सहित 16 लोगों पर जमीन हड़पने को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
यौन शोषण के आरोप पर भाजपा विधायक बोले, यह मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र - BADAUN NEWS
बदायूं में भाजपा विधायक सहित 16 लोगों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज, इस मामले में विधायक ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा
भाजपा विधायक हरीश शाक्य (Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 14, 2024, 6:32 PM IST
|Updated : Dec 14, 2024, 6:42 PM IST
आरोप है कि विधायक से 80 लाख रुपये बीघा जमीन का रेट तय हो गया था. हमारी कुल 17 बीघा जमीन की बात हुई, लेकिन वह जबरदस्ती जमीन का एग्रीमेंट करवाना चाह रहे थे. मना करने इन लोगों ने घर पर बुला कर मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि तेरे ऊपर पुलिस से फर्जी केस दर्ज कराऊंगा और जेल भिजवा दूंगा.
Last Updated : Dec 14, 2024, 6:42 PM IST