छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेणुका सिंह ने बताया कब होगी मंत्रियों की नियुक्ति, खुद को लेकर कही बड़ी बात - BJP MLA Renuka Singh - BJP MLA RENUKA SINGH

BJP MLA Renuka Singh छत्तीसगढ़ में बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद उनकी जगह किसी और को मंत्री नहीं बनाया गया.लिहाजा अब भी प्रदेश में दो मंत्रियों की गुंजाइश बाकी है.इसे लेकर अब पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक रेणुका सिंह ने बयान दिया है. Appointment of ministers

BJP MLA Renuka Singh
रेणुका सिंह ने बताया कब होगी मंत्रियों की नियुक्ति (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2024, 9:33 PM IST

कोरिया : छत्तीसगढ़ सरकार में दो नए मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर पिछले कुछ समय से मंथन जारी है. इस बीच, भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने इस विषय पर बड़ा बयान दिया है.रेणुका सिंह ने बताया कि आखिर क्यों अब तक नए मंत्रियों के नामों को लेकर सहमति नहीं बन सकी है.

पार्टी के हर काम को खुशी से निभाया :रेणुका सिंह ने स्पष्ट किया कि वह पार्टी की ओर से दी जाने वाली हर जिम्मेदारी को खुशी से निभाती हैं. जब उनसे मंत्री पद की दौड़ में होने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा, "मुझे जो जिम्मेदारी पार्टी देती है, मैं वही खुशी से निभाती हूं. मंत्री पद हो या कोई और दायित्व, मैं हमेशा पार्टी के निर्णय का सम्मान करती हूं."

पार्टी जो जिम्मेदारी देगी वो निभाऊंगी (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' अभी राष्ट्रीय नेता दूसरे राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं.मुझे भी यहां की जनता ने जीताकर बहुत बड़ा उपकार किया है. जब क्षेत्र में घूमती हूं तो लगता है कि अब भी बहुत विकास होना बाकी है. आने वाले दिनों में पार्टी मुझे जो भी दायित्व देगी उसे मैं स्वीकार करूंगी.''-रेणुका सिंह, बीजेपी विधायक



आपको बता दें कि जब मुख्यमंत्री पद की बात चली थी, तब भी रेणुका सिंह का नाम चर्चा में था. हालांकि, उन्होंने तब भी पार्टी नेतृत्व के निर्णय को सर्वोपरि बताया था. वर्तमान में, दो राज्यों में चुनावी गतिविधियां चल रही हैं .पार्टी के बड़े नेता इन चुनावों में व्यस्त हैं. ऐसे में, छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रियों की नियुक्ति का फैसला चुनावों के बाद ही लिया जाएगा.

सीएम विष्णुदेव साय की NSS के लिए बड़ी घोषणा, दुष्कर्म पर दिए प्रदीप मिश्रा के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया

धमतरी में पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, कहा - "दशहरे पर रावण नहीं दुष्कर्मी जलें"

बलरामपुर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम, कई खेलों का हुआ आयोजन, कलेक्टर ने खींची रस्सी

ABOUT THE AUTHOR

...view details