उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

12 घंटे में भाजपा विधायक ने बयान से लिया यू टर्न, बोले- 2027 में भी बनेगी बीजेपी की सरकार - BJP MLA Ramesh chandra Mishra - BJP MLA RAMESH CHANDRA MISHRA

बलरामपुर से बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने अपने ही बयान से यू टर्न ले लिया है. पहले वह अपनी ही पार्टी को कोसते नजर आए तो शाम होते हुए ही पार्टी की तारीफ करने लगे. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा, कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.

Etv Bharat
बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 12:54 PM IST

जौनपुर: बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने एक वीडियो जारी करते हुए बीजेपी पर हमलावर हुए थे. उन्होंने कहा था, कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अगर नहीं चेता तो 2027 में यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. लेकिन, वीडियो वायरल होने के 12 घंटे के भीतर ही विधायक ने अपने बयान से यू टर्न ले लिया है और सारा ठीकरा सोशल मिडिया पर फोड़ते हुए कहा, कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. सपा के लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद करें. फिर से एक बार 2027 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने अपने बयान से लिया यू टर्न (video credit- etv bharat)


रमेश चंद्र एवं मिश्रा ने सोशल मिडिया पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा, कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. देश में मोदी की सरकार है और प्रदेश में योगी की सरकार है. हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास की बात करती है. 2027 में एक बार फिर यूपी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी पर हमलावार होते हुए रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा, कि मुंगेरी लाल के सपने देखना सपा के लोग बंद करें. अगर हमारी कुछ कमियां रही होगी, तो उसे हम लोग ठीक कर लेंगे. आप लोगों की दाल गलने वाली नहीं है. 2027 में बीजेपी सरकार फिर बनने जा रही है.

इसे भी पढ़े-भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा बोले, यूपी में पार्टी की स्थिति है खराब, केंद्रीय नेतृत्व हस्तक्षेप करे, वरना 2027 में नहीं बनेगी सरकार - BJP MLA Ramesh Chandra Mishra

जिले के बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा जब से लोकसभा के परिणाम आया है तब से वो अपनी ही पार्टी पर खफा होते कई बार नजर आए है. जिस पर सबसे ज्यादा नाराजगी अधिकारियों के द्वारा जन प्रतिनिधियों के नजर अंदाज रवैए पर उन्होंने मोर्च खोल रखा है. पिछले दिनों प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में SP जौनपुर को घेरते नजर आए थे. जिसमें उन्होंने एक थानेदार पर भ्रष्टाचार और बत्तमीजी का आरोप लगाते हुए कहा, कि मेरी शिकायत पर हटाने की बजाय उसे इनाम के तौर पर और बड़ा थाना दे दिया गया था. दूसरी तरफ बदलापुर CSC पर तैनात डॉक्टर पर आरोप लगाने के बाद भी वो डॉक्टर के पद पर तैनात है, जिसके कारण विधायक जी नाराज नजर आ रहे है. कल उनके दो बयान आये है. पहले में वह पार्टी को कोसते नजर आए, तो शाम होते होते विधायक ने अपने ही बयान से लिया यू टर्न.
यह भी पढ़े-यूपी में गंगा-यमुना समेत कई नदियां उफनाईं; कई जिलों में बाढ़; लगातार जलस्तर बढ़ने से कई जिले खतरे में - up weather update

ABOUT THE AUTHOR

...view details