हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'सीएम इतना भी झूठ न बोलिए कि जनता उठकर चली जाए', सुक्खू की सभा में कुर्सी खाली होने पर राकेश जम्वाल ने ली चुटकी - BJP MLA RAKESH JAMWAL

बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा सीएम को इतना भी झूठ नहीं बोलना चाहिए कि जनता उठकर चली जाए.

सीएम सुक्खू पर राकेश जम्वाल ने साधा निशाना
सीएम सुक्खू पर राकेश जम्वाल ने साधा निशाना (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 7:26 PM IST

मंडी:"हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में प्रदेश को आर्थिक और प्रशासनिक संकट के कगार पर ला खड़ा कर दिया है. जनता के बीच झूठे दावे कर रही है, लेकिन सरकार की वास्तविकता अब लोगों के सामने आ चुकी है".ये जुबानी हमला भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने सुक्खू सरकार पर किया और जमकर निशाना साधा.

भाजपा प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला. मंडी जिले के सराज में बीते दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हुए कार्यक्रम का हवाला देते हुए जम्वाल ने कहा, "यह पहली ऐसी सरकार है, जो अपनी नाकामयाबियों का जश्न मनाने में व्यस्त है. अब जनता इनकी बातों को सुनना भी पसंद नहीं करती. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लोग उनके संबोधन से पहले ही उठकर जाने लगे. यह सरकार अपनी कथनी और करनी के बड़े अंतर के कारण जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुकी है".

'सीएम की झूठ की दुकान ज्यादा दिन नहीं चलने वाली'

राकेश जम्वाल ने कहा कांग्रेस सरकार के मंत्री अब मुख्यमंत्री के दबाव में काम करने में असमर्थ हैं और यही कारण है कि लोग उनके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. मंत्री जगत नेगी और पूर्व सीपीएस संजय अवस्थी को जिस विरोध का सामना करना पड़ा, वह आने वाले दिनों में कांग्रेस के हर मंत्री और विधायक को झेलना पड़ेगा. सीएम की झूठ की दुकान अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. जो बोया है, उसे काटने का समय आ गया है. हिमाचल की जनता कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाएगी.

जम्वाल का सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम पर हमला

राकेश जम्वाल ने कहा झूठ बोलने की आदत पहले सिर्फ मुख्यमंत्री में थी, लेकिन अब उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी उसी राह पर चल पड़े हैं. उन्होंने उपमुख्यमंत्री के बयान, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी सरकार ने दो साल में जितनी नौकरियां दी है, उतनी पिछली सरकार ने पांच साल में नहीं दीं. उस पर पलटवार किया. जम्वाल ने कहा अगर नौकरियां अपने रिश्तेदारों, मित्रों और करीबियों को देने की बात हो रही है, तो यह दावा सही है. लेकिन जनता और बेरोजगार युवाओं को ठगने के लिए कांग्रेस सरकार को कभी माफ नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:सराज में सीएम सुक्खू की जनसभा में खाली दिखी कुर्सियां, मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान उठकर जाते दिखे लोग

ये भी पढ़ें:"पहले 'टॉयलेट टैक्स' फिर चुनाव में उछाला 'सीएम का समोसा', नए-नए शब्द ढूंढकर लाती है भाजपा"

ABOUT THE AUTHOR

...view details