मोहन लाल बड़ौली के आरोपों पर BJP विधायक निर्मल चौधरी बोली- सभी आरोप निराधार, हार की ठीकरा दूसरों पर ना फोड़ें (Etv Bharat) सोनीपत: हरियाणा की सोनीपत लोकसभी सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. चुनावी नतीजे आने से पहले ही सोनीपत लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली ने पार्टी के कुछ नेताओं पर भीतरघात का आरोप लगाया था. जिनमें एक नाम गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी और उनके पति का भी था. निर्मल चौधरी ने अब मोहन लाल बड़ौली के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने मोहनलाल बड़ौली पर भी जमकर भड़ास निकाली.
मोहन लाल ने पार्टी नेताओं पर लगाया था भीतरघात का आरोप: दरअसल सोनीपत लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार और राई से विधायक मोहनलाल बड़ौली ने नतीजे आने से पहले ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भितरघात के आरोप लगा दिए. उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा पूर्व सांसद रमेश चंद्र कौशिक और गन्नौर से मौजूदा विधायक निर्मल चौधरी के ऊपर था.
चुनाव से पहले निर्मल चौधरी के पति की कुछ वीडियो भी सामने आई थी. जिनपर निर्मल चौधरी ने कहा कि "मैंने हमेशा से ही पार्टी के लिए काम किया है और मुझ पर जो आरोप लग रहे हैं, वो बेबुनियाद हैं. मेरे पति की जो वीडियो सामने आई है वो फर्जी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई है.
निर्मल चौधरी ने मोहनलाल बड़ौली पर कहा "मोहन लाल ने मुझे आज तक कोई भी फोन नहीं किया, जबकि हमने उनके लिए लगातार चुनाव प्रचार प्रसार किया और दिन रात उनके लिए मेहनत की. मैं भी चार बार चुनाव हारी थीं, लेकिन मैंने अपनी हार का ठीकरा किसी पर भी नहीं फोड़ा. जबकि पहले से ज्यादा मेहनत की, उन्होंने कहा कि एक व्यापारी मुझ पर जो आरोप लगा रहा है. वो खुलकर सामने आए और मुझसे लड़े. इस तरह की हार से बौखलाया नहीं चाहिए"
ये भी पढ़ें- सोनीपत में बीजेपी का नहीं चला "सिक्का"...कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी बने "सरताज" - Satpal Brahmachari won Sonipat