बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बेटे का हो सकता है एनकाउंटर', दरभंगा के BJP विधायक मिश्री लाल यादव का बड़ा आरोप - दरभंगा बीजेपी विधायक

BJP MLA Mishri Lal Yadav: बिहार के दरभंगा में बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव को बेटे का एनकाउंटर का डर सता रहा है. विधायक ने समर्थकों के साथ दरभंगा में पुलिस के खिलाफ विरोध मार्च निकाला है. बता दें कि दरभंगा के केवटी थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी और गाली गलौज करने का आरोप में विधायक के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव ने निकाला मार्च
बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव ने निकाला मार्च

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 4:33 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 10:45 PM IST

बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव

दरभंगा:बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब उन्हें अपने बेटे का एनकाउंटर का डर सता रहा है. जिसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ दरभंगा में पुलिस के खिलाफ विरोध मार्च निकाला है. उन्होंने ने केवटी मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन पर 40 हजार घुस मांगने का आरोप लगाया है. बता दें कि मिश्री लाल यादव भाजपा के वही विधायक है, जिनके बारे में फ्लोर टेस्ट से पहले गायब होने की खबर सुर्खियों में आई थी. वहीं भाजपा विधायक ने कहा है कि आठ घंटे बीत जाने के बाद भी उनके पुत्र का सुराग नहीं है.

विधायक ने प्रशासन के खिलाफ निकाला मार्च:वहीं स्थिति की नाजुकता को देखते हुए दरभंगा के पुलिस कप्तान ने केवटी थाना पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं अपने समर्थको के साथ विरोध मार्च निकाल कर केवटी मुख्यालय पर पहुंचे. भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव ने कहा कि मैं गिरफ्तारी की सूचना के बाद रजौली थाना गया था. वहां उनके पुत्र के साथ दुर्व्यव्हार किया गया है. अपने पुत्र का बचाव करते हुए कहा कि जो भी गोली मारने की बात कह रहे हैं सभी बातें गलत हैं.

दरभंगा के सदर एसडीपीओ अमित कुमार

8 घंटे के बाद भी नहीं मिला सुराग:वहीं बीजेपी विधायक ने कहा कि रात के 12 से 1 के बीच नवादा के रजौली थाना से पुलिस धीरज यादव को लेकर चली है और 8 घंटे होने को चले है. धीरज को पुलिस कहां रखा है. उसकी कोई जानकारी नहीं है. केवटी थाना के प्रभारी का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. धीरज के मोबाइल को भी पुलिस ने सीज कर रखा है. जिसके कारण किसी प्रकार का पता नहीं चल पा रहा है.

"मेरे बेटे पर लगा आरोप गलत है. आठ घंटे बीत जाने के बाद भी पुत्र का कोई पता नहीं चल रहा है.पुलिस उसे कहा रखा है यह भी पता नहीं चल पा रहा है. केवटी के धरती पर मैं लगातार संघर्ष करता रहा हूँ. जबतक प्राण है तब तक केवटी की जनता की रक्षा के लिए लड़ता रहूंगा."-मिश्री लाल यादव, अलीनगर, भाजपा विधायक

'सारे आरोप गलत हैं' :बीजेपी विधायक ने कहा कि केवटी के धरती पर मैं लगातार संघर्ष करता रहा हूं'. जबतक प्राण है तब तक केवटी की जनता की रक्षा के लिए लड़ता रहूंगा. हमलोग राजनीतिक परिवार के लोग हैं. हम मुखिया से लेकर विधायक तक का सफर तय किया है. लोकतंत्र में पूरी आस्था है. उनके पुत्र दो बार से मुखिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आज तक जितने भी आरोप उनके ऊपर लगे है. सारे आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को यहां के प्रशासन ने राजनीति में बदल दिया है. उसी का परिणाम है कि दोहन और शोषण हो रहा है.

"11 फरवरी को अभियुक्त धीरज यादव को नवादा जिले से दरभंगा लाया गया है. कल उन्हें नवादा में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था. गिरफ्तार अभियुक्त के पिता बीजेपी विधायक मिश्रीलाल यादव के द्वारा पुलिस पर लगाए जा रहे सारे आरोप में बुनियाद हैं. धीरज कुमार को सुरक्षित दरभंगा लाया गया है. दरभंगा लाने के बाद उनका मेडिकल कराया गया है. विधिवत कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा."- अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा

ये भी पढ़ें : दरभंगा में पुलिस थाने में आग लगाने वाला गिरफ्तार, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें : प्यार करने पर पिता ने बेटी को दी दर्दनाक मौत, पहले गला दबाकर की हत्या, फिर पुआल में रखकर लगा दी आग

ये भी पढ़ें : बिहार में सावधान रहिए, रात ही नहीं दिन में भी आपके घर में पड़ सकता है डाका, लाखों का माल हो जाएगा गायब

Last Updated : Feb 13, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details