गिरिडीहः लोकसभा चुनाव के बीच गांडेय विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है. गांडेय विधानसभा सीट पर राज्य ही नहीं देश के भी राजनीतिक विश्लेषकों की नजर है. सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन खड़ी हैं. भाजपा ने दिलीप कुमार वर्मा को मैदान में उतारा है. यह सीट भाजपा के साथ साथ झामुमो के लिए भी प्रतिष्ठा की बनी हुई है.प्रतिष्ठा की इस सीट पर जीत के लिए दोनों दलों के नेता जनता से मिल रहे हैं.
बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण भी गांडेय में हैं और लोगों से मिलते हुए दिलीप को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं. इसी दौरान बिरंची ने पत्रकारों से बात की है. कहा कि भाजपा गांडेय में पूरी ताकत के साथ लड़ रही है. कार्यकर्त्ता पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में हैं और यहां एक नया इतिहास लिखा जाएगा. कल्पना सोरेन चाह रही हैं कि सहानभूति की रथ पर सवार होकर विजय प्राप्त कर लें तो सब लोग जान रहे हैं कि हेमंत सोरेन धर्म कर्म के चक्कर में नहीं बल्कि घोटाला और झारखंड को लूटकर बर्बाद करने के चक्कर की वजह से जेल में हैं. जनता इन बातों को समझ रही है.
जीतने के बाद कल्पना को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर बिरंची ने तंज कसा. कहा कि 'मेरी मामी को मूंछें होंगी तो हम मामा कहेंगे ' कल्पना जीतने नहीं जा रही हैं यह विश्वास है. गांडेय की जनता को पता है कि हेलीकाप्टर से आनेवाली प्रत्याशी दूसरी दफा क्षेत्र में नहीं आएगी. इसलिए जब वह जीतने ही नहीं जा रही है तो आगे की चर्चा किस बात की.