बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा का मिशन क्लीन स्वीप, पार्टी के 4 दिग्गज जंग ए मैदान में उतरने को तैयार - Lok Sabha election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 को फतह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. पार्टी के दिग्गज नेताओं की नजर बिहार पर है. बिहार की सभी 40 सीटों को जीतने के लिए भाजपा ने अभियान शुरू कर दिया है. तमाम बड़े नेताओं को मैदान में उतरने की तैयारी कर ली गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 9:16 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 9:41 PM IST

भाजपा का मिशन 40

पटना : बिहार चुनावी मोड में आ चुका है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी हैय एक ओर तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकल चुके हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा ने भी जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. बिहार के बैटलग्राउंड में तमाम बड़े नेताओं को उतारा जा रहा है. अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कर रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य 23 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह दो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

आरा से दिग्गजों की शुरुआत: शाहाबाद क्षेत्र के आरा जिले में केशव प्रसाद मौर्य का दौरा हो रहा है. केशव प्रसाद मौर्य पहले जिला मुख्यालय आरा में सभा को संबोधित करेंगे और फिर उसके बाद जगदीशपुर में सभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि जगदीशपुर में कुशवाहा आबादी डोमिनेंट है और केशव प्रसाद मौर्य के जरिए भाजपा कुशवाहा वोट को अपने पक्ष में करना चाहती है.

यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 23 फरवरी को 10:30 पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से आरा के लिए रवाना होंगे. 12:05 पर केशव प्रसाद मौर्य का काफिला आरा पहुंचेगा. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री आरा में बुद्धिजीवियों के साथ संवाद स्थापित करेंगे. केशव प्रसाद मौर्य 2:50 पर जगदीशपुर पहुंचेंगे जगदीशपुर मैं बाबू वीर कुंवर सिंह और डॉ भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं लोकसभा कोर कमेटी की बैठक में भी केशव प्रसाद मौर्य हिस्सा लेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मैदान-ए-जंग में उतरने के लिए तैयार हैं. राजनाथ सिंह 28 फरवरी को दरभंगा पहुंचेंगे और वहां सभा को संबोधित करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनाथ सिंह दरभंगा पहुंचेंगे और राष्ट्रीयता का बोध कराएंगे. राजनाथ सिंह मिथिला इलाके में अगड़ी जाति वोट बैंक को साधने की कोशिश करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर आने की तैयारी कर चुके हैं. आगामी 5 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह का बिहार द्वारा संभावित है. पटना जिले के पाली में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. पटना में भी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा होना है और मोदी गांधी की धरती से अभियान की शुरुआत करना चाहते हैं. आगामी 3 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेतिया में कार्यक्रम प्रस्तावित है. बेतिया के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होने वाले हैं. बेतिया में बिहार के लिए 5000 करोड़ से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा.

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नीरज बबलूने कहा है कि हम बिहार के सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करने की तैयारी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उनके बिहार दौरे से भाजपा को मिशन पूरा करने में सहायता मिलेगी. जदयू नेता और पूर्व मंत्री मदन साहनी ने कहा है कि हम लोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. एनडीए के बड़े नेता प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उनके दौरे से एनडीए को फायदा होगा. हम लोकसभा चुनाव में ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा है कि महागठबंधन का कारवां आगे चल पड़ा है. तेजस्वी यादव की सभा में हजारों की संख्या में लोग जुट रहे हैं. भाजपा नेताओं के बिहार दौरे से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. पहले भी वह आते रहे हैं लेकिन नतीजा आपके सामने है. राष्ट्रीय जनता दल विधायक राकेश रोशन ने कहा है कि

''भाजपा नेता पहले भी आते रहे हैं, इस बार भी आ रहे हैं. 2020 के चुनाव में भी तमाम बड़े नेता बिहार आए थे. नतीजा सबको पता है. हमारे नेता तेजस्वी यादव यात्रा पर निकले हैं और हजारों की भीड़ जमा हो रही है. लोकसभा चुनाव में हम बिहार के अंदर बीजेपी को शिकस्त देने में कामयाब होंगे.''- राकेश रोशन, विधायक, राष्ट्रीय जनता दल

राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर संजय कुमार का मानना है कि ''बीजेपी के लिए बिहार प्रतिष्ठा का विषय है. पिछले लोकसभा चुनाव के परफॉर्मेंस को पार्टी दोहराना चाहेगी. इस बार नीतीश कुमार भी साथ हैं और नीतीश कुमार के एंटी इनकंबेंसी को कम करना भी भाजपा के लिए चुनौती है. ऐसे में भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के टारगेट पर बिहार है.''

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 22, 2024, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details