मध्य प्रदेश

madhya pradesh

वीडी शर्मा का मेम्बरशिप टिप, पहले कांग्रेसी के घर जाओ...चाय पियो और मिस्ड कॉल करवाओ - BJP Membership Drive

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 10:11 PM IST

बीजेपी का सदस्यता अभियान देशभर में जोर-शोर से चल रहा है. मध्य प्रदेश में मंगलवार को सीएम मोहन यादव बीजेपी के सदस्य बने. इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर भी तंज कसा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेसियों को भी सदस्य बनाने की बात कही.

BJP MEMBERSHIP DRIVE
वीडी शर्मा का मेम्बरशिप टिप पहले कांग्रेसी के घर जाओ (ETV Bharat)

भोपाल: एमपी में बीजेपी सदस्यता अभियान के जरिए फिर एक बार कांग्रेस में बड़ी सेंध की तैयारी कर रहा है. सदस्यता अभियान में बड़ा फोकस कांग्रेस के वोट बैंक वाली विधानसभा के साथ कांग्रेसियों पर भी है. वैसे तो पार्टी ने एमपी में डेढ़ करोड़ नए सदस्यों का टारगेट रखा है, लेकिन बूथ तक के कार्यकर्ता को खास हिदायत है कि कांग्रेसियों के साथ चाय पी कर मिठास बढ़ाए और उन्हें सदस्य बनाए. वीडी शर्मा ने कहाकि 'अगर कोई आस-पड़ोस में कोई कांग्रेसी है, तो भूल जाओ उन्हें मिस कॉल करके पार्टी का सदस्य बनाओ.'

कांग्रेसियों को सदस्य बनाने की वीडी शर्मा की टिप्स

वीडी शर्मा ने मंगलवार को संगठन पर्व की शुरुआत में पहली सदस्यता एमपी में सीएम डॉ मोहन यादव को दिलाई. उनके साथ ही मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने भी सदस्यता ली. इस मौके पर वीडी शर्मा ने कहा कि 'हमारा काम सदस्यता अभियान करना है. अगर आपको आस पड़ोस में गलती से लगता है कि कोई कांग्रेसी है तो कांग्रेसी के घर जाओ चाय पिओ और मिस्ड कॉल करके उसे पार्टी का सदस्य बनाओ.'

इस नंबर पर मिस्ड कॉल से बनेंगे बीजेपी के सदस्य

एमपी में बीजेपी ने आज बाकायदा8800002024नंबर विधिवत रुप से जारी किया. जिस पर मिस्ड कॉल के साथ बीजेपी का सदस्य बना जा सकेगा. वीडी शर्मा ने बताया कि 'आज दूसरे ही दिन तक देश में एक करोड़ तीस लाख से ज्यादा सदस्यता फार्म भरे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी सबसे ज्यादा मेम्बर वाली पार्टी बन गई थी. आज भी 11 करोड़ सदस्यों के साथ हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं.'

यहां पढ़ें...

मोहन यादव को याद आए शिवराज, उमा और गौर, बताया बुदेलखंड-चंबल के सूखे से निपटने का प्लान

पीएम मोदी बनेंगे बीजेपी के सदस्य, देश में 10 करोड़ का टारगेट कैसे होगा पूरा

एमपी में मिला है डेढ़ करोड़ का टारगेट

तीन सितम्बर से एमपी में शुरु हुआ ये सदस्यता अभियान 25 सितम्बर तक चलेगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि देश में दस करोड़ नए सदस्य बनाए जाएंगे. इसमें विधायकों को पंद्रह हजार और सांसदों को पच्चीस हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी की ओर से दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details