भोपाल: एमपी में बीजेपी सदस्यता अभियान के जरिए फिर एक बार कांग्रेस में बड़ी सेंध की तैयारी कर रहा है. सदस्यता अभियान में बड़ा फोकस कांग्रेस के वोट बैंक वाली विधानसभा के साथ कांग्रेसियों पर भी है. वैसे तो पार्टी ने एमपी में डेढ़ करोड़ नए सदस्यों का टारगेट रखा है, लेकिन बूथ तक के कार्यकर्ता को खास हिदायत है कि कांग्रेसियों के साथ चाय पी कर मिठास बढ़ाए और उन्हें सदस्य बनाए. वीडी शर्मा ने कहाकि 'अगर कोई आस-पड़ोस में कोई कांग्रेसी है, तो भूल जाओ उन्हें मिस कॉल करके पार्टी का सदस्य बनाओ.'
कांग्रेसियों को सदस्य बनाने की वीडी शर्मा की टिप्स
वीडी शर्मा ने मंगलवार को संगठन पर्व की शुरुआत में पहली सदस्यता एमपी में सीएम डॉ मोहन यादव को दिलाई. उनके साथ ही मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने भी सदस्यता ली. इस मौके पर वीडी शर्मा ने कहा कि 'हमारा काम सदस्यता अभियान करना है. अगर आपको आस पड़ोस में गलती से लगता है कि कोई कांग्रेसी है तो कांग्रेसी के घर जाओ चाय पिओ और मिस्ड कॉल करके उसे पार्टी का सदस्य बनाओ.'
इस नंबर पर मिस्ड कॉल से बनेंगे बीजेपी के सदस्य
एमपी में बीजेपी ने आज बाकायदा8800002024नंबर विधिवत रुप से जारी किया. जिस पर मिस्ड कॉल के साथ बीजेपी का सदस्य बना जा सकेगा. वीडी शर्मा ने बताया कि 'आज दूसरे ही दिन तक देश में एक करोड़ तीस लाख से ज्यादा सदस्यता फार्म भरे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी सबसे ज्यादा मेम्बर वाली पार्टी बन गई थी. आज भी 11 करोड़ सदस्यों के साथ हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं.'