छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बीजेपी सदस्यता अभियान हो रहा सफल, 36 लाख का आंकड़ा पार, भाजयुमो का भी हो रहा विस्तार - BJP MEMBERSHIP DRIVE SUCCESS

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सदस्यता अभियान 36 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. बीजेवाईएम का कुनबा भी बढ़ रहा है.

BJP MEMBERSHIP DRIVE SUCCESS
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सदस्यता अभियान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2024, 10:22 PM IST

रायपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के नेतृत्व में बीजेपी सदस्यता अभियान छत्तीसगढ़ में कमाल कर रहा है. 9 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 36 लाख नए सदस्य जोड़े गए हैं. जबकि दूसरी तरफ भाजयुमो की सदस्यता रथ यात्रा चल रही है. जिससे भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों में भी इजाफा हुआ है.

36 दिन में 36 लाख बीजेपी सदस्य बने: राज्य में बीते 36 दिनों में 36 लाख सदस्य बनाए जा चुके हैं. बीजेपी के सदस्यता अभियान को प्रदेशभर में बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. बीजेपी का दावा है कि राज्य भर में सदस्यता अभियान को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि 36 दिनों के 36 लाख नए सदस्य बीजेपी से जुड़ गए हैं. ऐसा दावा बीजेपी के प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने किया है.

बीजेपी के सदस्यता अभियान को प्रदेशभर में शानदार समर्थन मिल रहा है. जो लोग ऑनलाइन सदस्य नहीं बन पा रहे हैं, उनकी मांग को देखते हुए प्रदेश में अब फार्म भरकर ऑफलाइन सदस्य बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश की जनता-जनार्दन में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने का उत्साह देखा जा रहा है. इससे यह लग रहा है कि आने वाले समय में हम 50 लाख से अधिक सदस्यों की संख्या पार कर जाएंगे.: अनुराग सिंहदेव, प्रवक्ता, बीजेपी

बीजेपी के सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान तेज: अनुराग सिंहदेव ने बताया कि बीजेपी की तरफ से पार्टी के सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है. प्रत्येक मंडल में 200 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके लिए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव को सक्रिय सदस्यता अभियान का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.

भाजयुमो की सदस्यता रथ यात्रा से भी युवा जुड़ रहे: भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से दावा किया गया है कि भाजयुमो की सदस्यता रथ यात्रा को राज्य में बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. 4 अक्टूबर से आयोजित इस यात्रा में अब तक के करीब 1 लाख 29 हजार 248 युवा भाजपा से जुड़ चुके हैं. यह यात्रा 33 जिलों से होकर 322 स्थानों पर यात्रा पहुंची है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे रायपुर, कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, कांग्रेस प्रभारी विजय जांगिड़ ने कसा तंज

बीजेपी सदस्यता अभियान में जुटे दिग्गज, पूरे प्रदेश में चल रहा वृहद अभियान

जशपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान,सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं से की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details