जयपुर: भाजपा के सदस्यता अभियान का 2 सितंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगाज करेंगे. मिस्ड कॉल, नमो एप, वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन कर भी पार्टी की सदस्यता ली जा सकेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ 3 सितंबर को जयपुर में भाजपा की सदस्यता लेंगे. भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 2 सितंबर को केंद्रीय भाजपा कार्यायल, नई दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सदस्यता अभियान का आगाज करेंगे. भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत मिस्ड कॉल, नमो एप, वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन करके कोई भी व्यक्ति सदस्य बन सकता है. जबकि 3 सितंबर मंगलवार को प्रदेश में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश के प्रमुख नेता सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे.
51 हजार बूथ पर बनाएंगे 1 करोड़ सदस्य:अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में सभी 51 हजार बूथों पर 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश में सदस्यता अभियान का पहला चरण 30 सितंबर तक चलेगा. अभियान के तहत एक सिम से एक ही व्यक्ति पार्टी का सदस्य बन सकता है. इस बार ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी सदस्य बनाए जाएंगे.