छिंदवाड़ा: बीजेपी का इन दिनों ऑनलाइन सदस्यता अभियान जोरों से चल रहा है. बीजेपी का सदस्यता अभियान पांढुर्णा जिले में सवालों के घेरे में आ गया है. कांग्रेस नेताओं ने एक ऑडियो कलेक्टर को सौंपकर बीजेपी पर आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि 'महिला सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को बीजेपी की जबरदस्ती दिलवा रही हैं.'
महिला बाल विकास अधिकारी का ऑडियो वायरल होने दावा
पांढुर्णा में लाड़ली बहनों को बीजेपी का मेंबरशिप दिलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को लक्ष्मी स्मृति भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाड़ली बहनों को कार्यक्रम लाने के निर्देश देते हुए एक ऑडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो पांढुर्णा महिला एवं बाल विकास की मैडम का है, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर रही हैं.
कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि वीडियो में एक महिला कह रही है कि अपने-अपने वार्ड की लाड़ली बहनों को उनका मोबाइल लेकर कार्यक्रम में आना है. यह एक भव्य कार्यक्रम करना है. यदि हम " जनप्रतिनिधि की बात नहीं मानेंगे तो आप सोच लो वे क्या-क्या कर सकते हैं."
कांग्रेस नेत्रियों ने कलेक्टर को सौंपा ऑडियो
इस मामले को लेकर कांग्रेस नेत्री गीता धोटे और पूर्णिमा गोंडे ने कलेक्टर अजय देव शर्मा को लक्ष्मी स्मृति भवन में जारी लाड़ली बहना को सदस्य बनाने का वीडियो, और ऑडियो दिए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी अपने सदस्य बढ़ाकर टारगेट पूरा करना चाह रही है, इसके लिए महिलाओं को मोबाइल लाकर उनसे ऑनलाइन सदस्यता दिलाई जा रही है.