पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार में एक करोड़ से अधिक नए सदस्य बनाएगी. 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. एनडीए ने 2025 में 200 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या को बढ़ाना चाहती है.बीजेपी का सदस्यता अभियान अगले महीने की 1 तारीख से शुरू होगा. इस अभियान में पार्टी का लक्ष्य 1 करोड़ से अधिक सदस्य बनाना है.
बैठक में जुटे भाजपा के तमाम बड़े नेता:बिहार में भारतीय जनता पार्टी नए सिरे से सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को फिर से सदस्यता लेनी होगी इसके लिए हर जिले में टीम गठित की जा चुकी है. राजधानी पटना के रविंद्र भवन में सम्मेलन का आयोजन किया गया और औपचारिक तौर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
"कोरोना संकट के वजह से सदस्यता अभियान में ब्रेक लगी थी, लेकिन अब उसे तीव्र करने का समय आ गया है. तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी सदस्यता अभियान में लग जाए. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है."- दिलीप जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
चार सदस्य टीम सदस्यता अभियान का करेगी मॉनिटरिंग:जिलों की चार सदस्य टोली का गठन किया गया है. फिलहाल पार्टी के 80 लाख सदस्य हैं. बिहार में एक करोड़ नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू होगा. भाजपा के तमाम बड़े नेता बैठक में मौजूद रहे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा समेत बिहार सरकार के तमाम मंत्री और पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए.
"सदस्यता अभियान संघटनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे जितने सक्रिय सदस्य थे उससे अधिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लगभग दो गुना सदस्यों की संख्या बिहार में करनी है."-प्रभाकर मिश्रा, भाजपा प्रवक्ता