मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी बनेंगे बीजेपी के सदस्य, देश में 10 करोड़ का टारगेट कैसे होगा पूरा - BJP Membership Campaign

बीजेपी का संगठन महापर्व सोमवार से शुरू हो गया है. बीजेपी ने देशभर में 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का टारगेट रखा है. इस मेंबरशिप अभियान में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदस्यता लेंगे. बता दें सोमवार शाम 5 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम मोदी को सदस्यता दिलाएंगे.

BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN
पीएम मोदी बनेंगे बीजेपी के सदस्य (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 3:48 PM IST

भोपाल: देश में आज से बीजेपी का संगठन पर्व शुरु हो रहा है. 25 सिंतबर तक चलने वाले इस पहले चरण के अभियान में मध्य प्रदेश में डेढ़ करोड़ नए और देशभर में 10 करोड़ सदस्य बनाए जाएंगे. आज शाम 5 बजे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सदस्यता दिलाएंगे.

पीएम मोदी को सदस्यता दिलाएंगे नड्डा

बीजेपी का संगठन महापर्व आज से शुरु होने जा रहा है. जिसके अंतर्गत पार्टी ने पूरे देश में दस करोड़ नए सदस्य बनाने का टारगेट रखा है. पहली सदस्यता पीएम मोदी की होगी. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें सदस्यता दिलाएंगे. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि 'इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देश भर में होगा. उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 3 सितम्बर को पार्टी प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट के साथ सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसके बाद ये प्रक्रिया पार्टी में बूथ स्तर तक जाएगी और नए सदस्य बनाए जाएंगे. पिछली सदस्यता अभियान में आदर्श रहे मध्य प्रदेश ने इस बार भी लक्ष्य रखा है कि इस बार भी यहां का सदस्यता अभियान देश में अववल रहे.'

यहां पढ़ें...

डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का बीजेपी का मेगा प्लान, मध्यप्रदेश में मेंबरशिप का मोहन यादव प्लान जानें

मिस्ड कॉल से ऐसे बनेंगे बीजेपी मेंबर, जानें कैसे हाथ के हाथ मिलेगा मेंबरशिप कार्ड

एमपी में डेढ़ करोड़ नए सदस्य का टारगेट

एमपी में संगठन महापर्व दस सितंबर से मनाया जाएगा. जिसमें प्रदेश के 41 लाख कार्यकर्ता 64871 बूथों पर 10 से 17 सिंतबर तक संगठन पर्व के तहत सदस्यता दिलाएंगे. 25 सिंतबर तक चलने वाले इस पहले चरण के अभियान में मध्य प्रदेश में डेढ़ करोड़ नए और देशभर में 10 करोड़ सदस्य बनाए जाएंगे. वीडी शर्मा ने अपील कि है की राष्ट्रीय एकात्मता और लोकतंत्र गांधीवादी दृष्टिकोण को मजबूती के लिए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर भारत की विकास यात्रा में सभी लोग शामिल हों. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों तक सीमित नहीं, कार्यकर्ता आधारित जीवंत संगठन है. संगठन पर्व में सर्वप्यापी-सर्वस्पर्शी के तहत सभी को शामिल कर सदस्य बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details