छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नवनिर्वाचित बीजेपी महापौर के वार्ड से जीती कांग्रेस, पूर्व जिलाध्यक्ष भी मुश्किल से टाल पाए अपनी हार - MUNICIPAL CORPORATION POLLS RESULTS

कोरबा नगर निगम में बीजेपी ने महापौर पद जीता है .लेकिन उनकी मेयर कैंडिडेट अपने वार्ड से बीजेपी को नहीं जीता सकी.

Korba Municipal Corporation polls
भाजपा की महापौर नहीं बचा सकी अपना वार्ड (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2025, 6:56 PM IST

कोरबा : कोरबा नगर निगम में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने 48 हजार मतों से जीत दर्ज की है. लेकिन वो अपने गृह क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 नहीं बचा सकी हैं. यहां से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी रवि सिंह चंदेल लगातार तीसरी बार पार्षद बने. रवि चंदेल ने अपने नजदीकी प्रत्याशी दिनेश झा को 104 मतों से हराया. वहीं दूसरी तरफ कोरबा जिले के दिग्गज बीजेपी नेता पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी भी अपनी हार टालने में कामयाब रहे.चावलानी को वार्ड क्रमांक 31 से महज 22 वोटों से जीत मिली है.

महापौर के क्षेत्र में उलट फेर : बीजेपी महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत का घर वार्ड क्रमांक 4 राताखार में है. पूरे शहर में बीजेपी के लहर चली.अब वो महापौर भी बनेंगी. लेकिन वो अपने ही वार्ड को नहीं बचा सकी, यहां से बीजेपी को शिकस्त खानी पड़ी है

मेयर के वार्ड से जीते कांग्रेस प्रत्याशी (ETV BHARAT CHATTISGARH)

महापौर की नहीं है कोई पूछ परख : रवि चंदेल ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर की है. ये भी कहा कि भले ही महापौर का चुनाव संजू देवी राजपूत ने जीत लिया हो, लेकिन उनके अपने वार्ड में उनकी कोई पूछ परख नहीं है.उनकी क्या छवि है, यह चुनाव परिणाम से स्पष्ट है.

बीजेपी महापौर के वार्ड से जीती कांग्रेस (ETV BHARAT CHATTISGARH)

मैंने लगातार तीसरी बार यहां से जीत दर्ज की है. 10 साल से मैंने जो वार्ड में जो विकास कार्य करवाए, जनता के बीच में जो छवि है. उसके दम पर मुझे जीत मिली है. शहर में भाजपा की लहर चल रही थी, इस बीच मैंने जीत दर्ज की है. कांग्रेस की हार के लिए संगठन जिम्मेदार है. कांग्रेस में मजबूत संगठन नहीं है. जबकि भाजपा के संगठन ने चुनाव में काम किया -रवि चंदेल, निर्वाचित कांग्रेस पार्षद

अशोक चावलानी 22 मतों से जीते (ETV BHARAT CHATTISGARH)

22 वोट से जीते अब चलाएंगे निगम की सत्ता : बीजेपी ने वार्ड क्रमांक 31 से अपने वरिष्ठ नेता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जैसे दिग्गज अशोक चावलानी को पार्षद का चुनाव लड़वा दिया था.


अशोक चावलानी ने पहले भी कहा था कि उन्हें संगठन ने चुनाव लड़वाया है और निगम में उनकी प्रमुख भूमिका रहेगी. जीत के बाद चावलानी ने कहा कि मेरा चुनाव काफी क्लोज रहा, सिर्फ 22 वोट से मैंने जीत दर्ज की है. अब प्रयास रहेगा कि निगम की महापौर और सभी पार्षदों को एकजुट करते हुए निगम की सत्ता को ठीक तरह से संचालित किया जाए. आगे पार्टी जैसी भूमिका देगी उसे तरह से काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details