रांची: छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा समय से पहले करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह तक पार्टी की ओर से 30 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पिछले दिनों हुए झारखंड दौरे के क्रम में बैठक के बाद इस दिशा में पहल शुरू कर दी गई है.
केंद्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलते ही जारी होगी प्रत्याशियों की सूची
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह फिलहाल दिल्ली दौरे पर हैं और केंद्रीय नेतृत्व का अंतिम मुहर लगने के बाद पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी.
पहले एससी-एसटी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना
जानकारी के मुताबिक पहली सूची में बीजेपी झारखंड की एससी-एसटी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा करेगी. राज्य में एसटी के लिए 28 और एससी के लिए 9 सीटें रिजर्व हैं.
चुनाव की घोषणा से पूर्व बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा के पीछे ये है वजह
चुनाव घोषणा से पूर्व बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा का प्रयोग छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किया था. वहां चुनाव से ठीक तीन महीने पहले पार्टी ने दो दर्जन से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा समय से पहले की गई थी वो बीजेपी की मजबूत सीट नहीं मानी जाती थी. इस वजह से समय से पहले प्रत्याशी देकर पार्टी इस प्रयोग को करने में सफल रही.