जयपुर. देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के बीच पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाबी नगरी जयपुर में रोड शो करके चुनावी आगाज कर दिया था. अब प्रदेश भाजपा लोकसभा मिशन 25 की तैयारी में पूरी तरह जुट गई है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के जरिए इस मिशन को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. खास बात यह है कि मिशन 25 के लिए पार्टी ने शक्ति वंदन, गांव चलो और मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किए हैं, जिससे हर घर तक भाजपा अपनी पकड़ मजबूत कर सके.
गांव चलो अभियान : विधानसभा चुनाव में ग्रामीण वोट बैंक में पीछे रही भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में इन्हीं मतदाताओं पर फोकस कर रही है. यही वजह है कि रविवार से भाजपा की ओर से प्रदेशभर में 'गांव चलो अभियान' का आगाज किया गया है. इस अभियान के तहत प्रत्येक सांसद, मंत्री और विधायकों के साथ भाजपा के पदाधिकारियों को गांवों में जाकर 24 घंटे का प्रवास करना होगा. इस दौरान गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों से संवाद किया जाएगा. वहीं, इन योजनाओं से वंचित लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता प्रयास करेगा. बीजेपी की कोशिश है कि इस अभियान के बहाने ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़े ताकि भविष्य में पार्टी को इसका और अधिक लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें :लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी, शक्ति वंदन अभियान के जरिए आधी आबादी को साधने की रणनीति
शक्ति वंदन अभियान :देश और प्रदेश की आधी आबादी महिला मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा ने शक्ति वंदन अभियान शुरू किया हुआ है. इस अभियान को लेकर पार्टी के नेता महिलाओं के बीच में पहुंच पकड़ मजबूत कर रहे हैं. इस अभियान में महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है. किस तरह से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है, इसको लेकर जागरूक किया जा रहा है. खास तौर पर केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही 'लखपति दीदी योजना'से जोड़ने पर काम किया जा रहा है. शक्ति वंदन अभियान के तहत 48 लाख स्वयं सहायता समूह की बहनों के माध्यम से राजस्थान की 2 करोड़ महिलाओं से संपर्क किया जाएगा, जिसमें 15 लाख से अधिक बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा.