हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में बीजेपी प्रबंधक कमेटी की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति - BJP President Nayab Saini

Rohtak BJP Meeting: हरियाणा बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुट गई है. इसी को लेकर रोहतक में चुनाव प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी ने सभी लोकसभा सीटों में जनता तक जाने के लिए रणनीति पर मंथन किया गया. 30 जनवरी को सभी लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन होगा.

Rohtak BJP Meeting
Rohtak BJP Meeting

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 11:17 PM IST

रोहतक में बीजेपी प्रबंधक कमेटी की बैठक

रोहतक: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की मीटिगों का दौर चल रहा है. इसी सिलसिले में रोहतक के सर्किट हाउस में लोकसभा प्रभारी, क्लस्टर प्रभारी और लोकसभा संयोजकों की बैठक हुई. भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह मैदान में उतर चुकी है. सभी लोकसभा सीटों के हिसाब से पार्टी प्रचार की रणनीति बना रही है.

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले रोहतक में 29 जनवरी को हुई बीजेपी की इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार होने का निर्देश दिया गया. वहीं 'चलो गांव की और' कार्यक्रम चलाकर लोगों तक पहुंचने की कोशिश भी की जायेगी. जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों तक पहुंचकर बताया जाएगा, ताकि इन्हें वोटो में कनवर्ट किया जा सके.

नायब सिंह सैनी ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार प्रदेश में होता था. हुड्डा बार-बार ये दावा कर रहे हैं कि उनके समय में प्रदेश नंबर वन था तो मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं कि प्रदेश में केवल 5 घंटे बिजली आती थी और किसानों को दो रुपए के चेक मिलते थे. क्या नंबर वन होना यही होता है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ईडी की जांच में सहयोग करना चाहिए, क्योंकि ये संवैधानिक एजेंसी हैं जो अपने तरीके से काम करती हैं. गौरतलब है कि मानेसर जमीन घोटाले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है. वहीं केजरीवाल को भी नोटिस भेजा गया है लेकिन वो पेश नहीं हुए.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने ओबीसी कार्ड को वोट बैंक के लिए किया इस्तेमाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें-नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना, बोले- विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं रही कांग्रेस

ये भी पढ़ें-पंचकूला में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, 2024 में बीजेपी की जीत का दावा, चंडीगढ़ में की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details