हल्द्वानी: नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. नैनीताल जिले की मात्र एक नगर पंचायत सीट लालकुआं के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रेमनाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रेमनाथ को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है. प्रेमनाथ पिछले 30 सालों से अधिक राजनीति में सक्रिय हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए पिछले 30 सालों से काम करते आ रहे हैं.
लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए BJP ने प्रेमनाथ को बनाया प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं में खुशी - NAGAR PANCHAYAT CANDIDATE LALKUAN
नगर पंचायत लालकुआं से बीजेपी ने अध्यक्ष पद के लिए प्रेमनाथ को प्रत्याशी बनाया है. जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 28, 2024, 8:45 AM IST
कई अहम पदों में रह चुके प्रेमनाथ:गौर हो कि लालकुआं नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमनाथ पूर्व में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष व सभासद रह चुके हैं. इसके अलावा जिले में ओबीसी मोर्चा के साथ-साथ बीजेपी के कई पदों पर रहते हुए पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. 53 वर्षीय प्रेमनाथ पंडित लालकुआं के वार्ड नंबर एक में रहते हैं और शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी भी हैं.
उम्मीदों पर खरे उतरने की कही बात:उन्हें भारतीय जनता पार्टी के टिकट दिए जाने के बाद से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. वहीं प्रेमनाथ ने कहा कि उनका टिकट देकर पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास किया है और वो पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और सीट को जीतकर भारतीय जनता पार्टी के झोली में डालेंगे. वहीं हल्द्वानी मेयर सीट पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, जबकि कांग्रेस ने मेयर पद के लिए ललित जोशी को प्रत्याशी बनाया है. जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बीजेपी दूसरी सूची में हल्द्वानी मेयर पद के प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है.
पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दी तरजीह