राजसमंद.राजसमंद संसदीय सीट से भाजपा ने उदयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य व नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की धर्मपत्नी महिमा कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. महिमा कुमारी ने गत विधानसभा चुनाव के दौरान अपने पति विश्वराज सिंह मेवाड़ के लिए गांव ढाणियों में जाकर प्रचार किया था. बीते विधानसभा चुनाव से ही महिमा कुमारी लगातार सियासत में सक्रिय हैं. वहीं, महाराणा प्रताप की वंशज महिमा कुमारी के टिकट के ऐलान के बाद स्थानीय स्तर पर अब दावेदारों व पदाधिकारियों को साथ लाना भी भाजपा के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है.
विश्वराज सिंह मेवाड़ बीते विधानसभा में हॉट सीट नाथद्वारा से चुनाव लड़े थे और उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. सीपी जोशी को पराजित किया था. वहीं, अब पार्टी ने विश्वराज सिंह मेवाड़ की धर्मपत्नी महिमा कुमारी मेवाड़ पर भरोसा जताते हुए उन्हें राजसमंद सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 7 सीटों पर नाम घोषित, जयपुर शहर से मंजू शर्मा को टिकट - BJP 5th List
काशी में हुई प्रारंभिक शिक्षा : महिमा कुमारी शुरू से ही सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रही हैं. ऐसे तो महिला का पश्चिम बंगाल के पंचकोट पूर्व राजघराने से संबंध है, लेकिन बचपन से ही उनका नाता काशी से ही रहा है. बचपन में वे अपनी माता के साथ वाराणसी में रहीं और उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी वाराणसी से हुई है. महिमा के मामा मध्यप्रदेश की सतना सीट से सांसद रह चुके हैं. उनके ममेरे भाई वर्तमान में एमपी की एक सीट से विधायक हैं. उनकी चाची टिहरी-गढ़वाल से सांसद हैं.
पीएम मोदी के सामने हुई महिमा कुमारी की चर्चा :महिमा कुमारी का नाम पिछले दिनों दिल्ली में हुई एक बैठक में चर्चा में आया था. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के सामने इस नाम पर चर्चा हुई है. पीएम मोदी खुद वाराणसी से सांसद हैं और महिमा कुमारी का वाराणसी से बचपन का रिश्ता है. इसके चलते मोदी की फेवरेट सूची में उनका नाम आया और अंतत: पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया.