मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय होंगे मोहन सरकार के मोस्ट दबंग मंत्री, पार्टी ने दिया नया पद और नई ताकत - Kailash Vijayvargiya Power - KAILASH VIJAYVARGIYA POWER

मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है. सीएम मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है. जबकि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को मुख्य सचेतक बनाया गया है. इसके बाद से कहा जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय का मोहन सरकार में पावर बढ़ा है.

KAILASH VIJAYVARGIYA POWER
मध्य प्रदेश सरकार में बढ़ी कैलाश विजयवर्गीय की ताकत (X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 5:23 PM IST

भोपाल:मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के आठ महीने के लंबे इंतजार के बाद बीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी का गठित हो गई है. इन नई कार्यकारिणी में सीएम मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है. जबकि पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को उपनेता बनाया गया है. इसके साथ ही इन नई कार्यकारिणी के गठन के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कद भी मोहन यादव सरकार में बढ़ा है. कैलाश विजयवर्गीय का बीजेपी विधायक दल के मुख्य सचेतक चुने गए हैं. बता दें पहले ये जिम्मेदारी नरोत्तम मिश्रा के पास थी.

बीजेपी की कार्यकारिणी में नौ पदाधिकारी

बीजेपी विधायक दल की जो कार्यकारिणी बनाई गई है. उसमें कुल नौ पदाधिकारी हैं और 16 सदस्यों को शामिल किया गया है. इनमें चार आदिवासी वर्ग से हैं. जबकि चार अनुसूचित जाति वर्ग से विधायक शामिल किए गए हैं. इनके अलावा एससी वर्ग से भी दो विधायक इस कार्यकारिणी में शामिल किए गए हैं. कार्यकारिणी में विधायक रीति पाठक और रामेश्वर शर्मा को सचेतक की जिममेदारी दी गई है. जबकि विधायक शैलेन्द्र जैन को महामंत्री बनाया गया है. विधायक हरीशंकर खटीक और संजय सत्येन्द्र पाठक इस कार्यकारिणी में मंत्री के पद पर हैं. कोषाध्यक्ष हेमत विजय खंडेलवाल हैं.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के हाउस रेंट में बढ़ोत्तरी, मोहन यादव सरकार ने जारी किया आदेश

मध्य प्रदेश के सोया किसान गदगद, MSP पर सोयाबीन की होगी खरीदी, शिवराज सिंह का ऐलान

भार्गव, बिश्नोई, मलैया सदस्य बने

बाकी बीजेपी में तजुर्बेदार विधायक जो मंत्री भी रहे हैं, उनमें गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, नागेन्द्र सिंह नागौद, जयसिंह मरावी, मीना सिंह, डॉ सीतासरन शर्मा, अजय विश्नोई, भूपेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश सखलेचा जैसे नेता सदस्य बनाए गए हैं. इनके अलावा जय सिंह मरावी, डॉ राजेन्द्र पाण्डे, जगन्नाथ रघुवंशी, मेश प्रसाद, खटीक मंजू राजेन्द्र दादू भी सदस्य हैं.

Last Updated : Sep 11, 2024, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details