नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बुलेट रानी मां राजलक्ष्मी भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची. वह माई वोट फॉर मोदी संकल्प के साथ तमिलनाडु से बुलेट से अपनी यात्रा शुरू कर 15 राज्यों से होते हुए आई हैं. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कार्यालय पर उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर त्यागी ने कहा कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं और इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं बुलेट रानी मां राजलक्ष्मी.
उन्होंने कहा कि मां राजलक्ष्मी ने जो संकल्प लिया है, हम उस संकल्प को सिद्ध करने के लिए प्रयासरत हैं कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 से अधिक सीटों पर जीते. उनके अलावा भाजपा महिला मोर्चा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की बहन बेटियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है, इसलिए इस बार के चुनाव में बहन बेटियों का आशीर्वाद भाजपा के साथ है.
यह भी पढ़ें-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट: AAP और BJP ने पूर्व पार्षदों को 'चुनावी रण' में उतारा, जानें पूरा गणित