उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसी बागियों के सहारे बीजेपी! केदारनाथ यात्रा की काट के लिए आगे किये ये 'दिग्गज', हमलावर हुआ विपक्ष - BJP Headquarters Uttarakhand

BJP held press conference in dehradun बागी नेता किशोर उपाध्याय, जोत सिंह बिष्ट और आरपी रतूड़ी ने भाजपा मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी बीच उन्होंने कांवड़ यात्रा और आपदा सीजन में कांग्रेस की राजनैतिक यात्रा के औचित्य पर गंभीर सवाल खड़े किए. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पर जुबानी हमला बोला.

BJP held press conference in dehradun
प्रेस वार्ता करते भाजपा नेता (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 4:09 PM IST

कांग्रेस के बागी नेताओं ने की प्रेस वार्ता (video-ETV Bharat)

देहरादून: कांग्रेस से बागी होकर भाजपा में शामिल हुए विधायक किशोर उपाध्याय, जोत सिंह बिष्ट और आरपी रतूड़ी ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की. इसी बीच उन्होंने कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को ढकोसला बताया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पर कुर्सी बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है.

कांग्रेस राजनैतिक यात्रा में मग्न:भाजपा नेताओं ने कहा कि भाजपा उत्तरकाशी, यमुनोत्री और चमोली में स्थानीय लोगों और शासन-प्रशासन के साथ आपदा का मजबूती से सामना कर रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता अपनी राजनैतिक यात्रा में मग्न हैं. कांग्रेस के बड़े नेता विशेषकर प्रदेश अध्यक्ष को एक भी दिन, आपदा प्रभावितों का दुख-दर्द जानने की फुर्सत नहीं मिली. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने हरिद्वार से यात्रा की शुरुआत की, तब कांवड़ यात्रा चरम पर थी. ऐसे में राजनैतिक यात्रा किसी भी बड़ी समस्या का कारण बन सकती थी, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को अपनी राजनीति से मतलब है, आम जनता को होने वाली असुविधाओं से नहीं.

भगवान भोलेनाथ, केदार धाम में स्वयंभू विराजमान:भाजपा नेताओं ने कहा कि भगवान भोलेनाथ, केदार धाम में स्वयंभू विराजमान हैं और दुनिया की कोई भी ताकत उनकी महिमा को कम नहीं कर सकती है. देवभूमि के मंदिरों के नाम पर बनने वाले प्रतीकात्मक मंदिर पर धामी सरकार ने रोक लगा दी है. ऐसे में कांग्रेस नेताओं द्वारा केदारनाथ धाम की प्रतिष्ठा बचाने के लिए चलाई जा रही यात्रा हास्यास्पद है.

कर्नाटक में रामनगर जिले का नाम बदलने पर भाजपा हमलावर:भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो देश दुनिया में सनातन को समाप्त करने की बातें करते हों, उनका देवभूमि में केदार धाम को बचाने की बात करना पूरी तरह ढकोसला है. उन्हें इतनी ही चिंता है, तो सबसे पहले अपनी कर्नाटक सरकार द्वारा, वहां रामनगर जिले का नाम परिवर्तित करने की आलोचना करनी चाहिए, लेकिन वह ऐसा करेंगे नहीं, क्योंकि सनातन का विरोध करना उनकी असलियत है.

अंधेरे में सीएम से मिलती है कांग्रेस:भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि ये लोग मुख्यमंत्री धामी से अंधेरे में अपने कामों के लिए मिलते हैं और बाहर आकर राजनैतिक विरोध करते हैं. जो झूठे सवाल पूछकर भ्रम और अफवाह फैलाने का षड्यंत्र रच रहे हैं, वही लोग केदार आपदा के करोड़ों रुपए से फिल्म बनाकर अपना प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा चुनाव में हार का टीकरा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पर फोड़ दिया है. यही वजह है कि उनकी पार्टी के सभी बड़े नेता यात्रा से अब तक नदारद रहे और अब अंतिम समय में शामिल होने की औपचारिकता पूरी कर रहे हैं.

भाजपा पर हमलावर हुई गरिमा दसौनी:भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर चौहान के तुष्टिकरण में कांग्रेस पार्टी आपा खोने वाले बयान पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और भाजपा मीडिया प्रभारी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा मीडिया प्रभारी का यह बयान तुच्छ मानसिकता का परिचायक है. कांग्रेस की यात्रा को सफल होते देख भाजपा के पेट में दर्द होने लगा है. केदारनाथ उपचुनाव हाथ से फिसलता देख भाजपा यात्रा को बदनाम करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 31, 2024, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details