देवघर: चुनाव में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने सदस्यता अभियान को पूरे राज्य में जोर शोर से चला रही है. सदस्यता अभियान को संथाल परगना क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए शुक्रवार को पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक किशुन कुमार दास मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी को और मजबूत बनाने के दिशा निर्देश दिये, साथ ही अनुसूचित जातियों को सरकार से संपूर्ण लाभ मिले इसका विशेष ख्याल रखने की भी बात कार्यकर्ताओं से कही.
वहीं देवघर जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं को भाजपा नेता किशुन दास ने निर्देश देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के सभी मजबूत लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें और पार्टी के विचारों को लोगों के समक्ष रखें. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हार को लेकर चिंतित ना हों क्योंकि चुनाव में हार जीत होती रहती है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं में नया जोश भरते हुए कहा कि संथाल परगना में हम मजबूत कैसे हों इसको लेकर काम करने की जरूरत है ना कि हार पर अफसोस कर समय गंवाने की. अनुसूचित जाति समाज के लोगों को पार्टी से कैसे जोड़ें इसको लेकर भी कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन दास द्वारा कार्यकर्ताओं को दिये गये.