हल्द्वानी: नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान होने हैं. मतदान तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, प्रत्याशियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है. नैनीताल जिले के एकमात्र लालकुआं नगर पंचायत सीट के लिए अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रेमनाथ पंडित को मैदान में उतारा है. भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित के समर्थन में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट और लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में विशाल जनसंपर्क रैली और रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए.
लालकुआं BJP प्रत्याशी के लिए सांसद अजय भट्ट और विधायक ने किया रोड शो, जीत का किया दावा - LALKUAN NAGAR PANCHAYAT
लालकुआं नगर पंचायत सीट पर बीजेपी ने ताकत झोंक दी है. पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में विशाल जनसंपर्क रैली निकाली गई.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 13, 2025, 7:35 AM IST
रैली का आयोजन मुख्य बाजार के साथ-साथ नगर के सभी वार्डों में किया गया. जहां लोगों में भारतीय जनता पार्टी को लेकर भारी उत्साह देखा गया. इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. ऐसे में अगर निकाय की सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी तो निश्चित रूप से लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र में विकास होगा. अजय भट्ट ने कहा कि लालकुआं नगर पंचायत सीट नैनीताल जिले की महत्वपूर्ण सीट हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लालकुआं में कई विकास कार्य किए गए हैं. करीब 35 करोड़ की लागत से लालकुआं रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है.
इसके अलावा शहर की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त की गई है. लालकुआं में बाईपास और रोडवेज स्टेशन बनाने की कवायद चल रही है. ऐसे में लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के जीत जाने के बाद नगर में बहुमुखी विकास होगी. वहीं लालकुआं नगर पंचायत सीट के भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि शहर के मालिकाना हक और बाईपास मुख्य समस्या है. जहां कुछ परिवारों को मालिकाना हक भी मिल गया है. शहर के लोगों को अपने भूमि का मालिकाना हक के साथ-साथ बाईपास निर्माण उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और जीत सुनिश्चित है.
पढ़ें-मसूरी में भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, कांग्रेस ने बढ़ाई चुनावी प्रचार की रफ्तार, तेज हुई जुबानी जंग