डूंगरपुर:प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ओर से चल रहे संविधान गौरव अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला के मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश महामंत्री व देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना रहे.
भड़ाना ने कहा कि भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के अमूल्य योगदान के कारण ही हमारा संविधान बना और आज तक इसके लोक कल्याण का स्वरूप बरकरार रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के योगदान को दबाकर रखा और उनको कभी भी उचित सम्मान नहीं दिया. कांग्रेस ने केवल राजनीति के लिए बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल किया, कभी भी उनको आगे नहीं आने दिया.
ओमप्रकाश भड़ाना ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dungarpur) पढें: केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- कांग्रेस ने अंबेडकर का हमेशा अपमान किया तो भाजपा ने सम्मान
भाजपा ने भारत रत्न दिया:भाजपा सरकार ने बाबा साहेब को भारत रत्न से नवाजा और उनके निवास, अध्ययन स्थल और उनके जीवन से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया, ताकि लोगों को प्रेरणा मिल सके. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अमूल्य योगदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही भाजपा ने संविधान गौरव अभियान शुरू किया है. कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता ओमप्रकाश भड़ाना ने जिले के नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्षों का स्वागत भी किया. इस कार्यक्रम में सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा सहित अन्य भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यशाला में मौजूद लोग (ETV Bharat Dungarpur)