उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कांग्रेस बढ़ा रही कुनबा, योगेश जोशी और दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Congress candidate Prakash Joshi भाजपा नेता एवं कालाढूंगी क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी योगेश जोशी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. उन्हें नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. योगेश जोशी के कांग्रेस में शामिल होने को बीजेपी के लिए झटका माना जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 4:50 PM IST

हल्द्वानी में कांग्रेस बढ़ा रही कुनबा

हल्द्वानी:उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से ठीक पहले दोनों पार्टियां लोगों को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में हल्द्वानी में कांग्रेस ने अपने कुनबे को बढ़ाते हुए दर्जनों लोगों को कांग्रेस में शामिल कराया. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत का दावा भी किया.

हल्द्वानी में सोमवार को नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी में बड़ी सेंधमारी करते हुए भाजपा नेता एवं कालाढूंगी क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी योगेश जोशी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. योगेश जोशी के साथ बड़ी संख्या में आए हुए लोगों ने भी कांग्रेस का दामन थामा. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो विकास कर सकती है.
पढ़ें-300 बसें और 250 से अधिक छोटी गाड़ियों से पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना, GPS से लैस होंगे वाहन

इस मौके पर योगेश जोशी ने कहा उन्होंने साल 2016 में किन्हीं कारणों से बीजेपी का दामन थाम लिया था, लेकिन अब उनकी घर वापसी हुई है. ऐसे में वह पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी को जिताने के लिए काम करेंगे और कालाढूंगी क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करेंगे. बता दें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में भगदड़ मची हुई है. कई नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तो वहीं बीजेपी के कई नेता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं. ये सिलसिला लगातार जारी है. पार्टियां इसे नीतियों से प्रभावित बता रही हैं.

Last Updated : Apr 15, 2024, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details