दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा पत्र, केंद्र सरकार की PM-ABHIM योजना को दिल्ली में लागू करने की मांग - PM ABHIM SCHEME IN DELHI

-दिल्लीवासियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित करने का 'आप' पर लगाया आरोप -PM-ABHIM योजना को जल्द से जल्द लागू करने की मांग

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा पत्र
भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा पत्र (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2024, 11:03 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को पत्र लिखकर ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन’PM-ABHIM को दिल्ली की जनता के लाभ के लिए जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है. विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर जान बूझ कर केंद्र की स्वास्थ्य योजना ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन’ PM-ABHIM को दिल्ली में लागू न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के लिए आवंटित 2,406 करोड़ रुपए की इस योजना का लाभ नहीं उठाया.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 'प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' (PM-ABHIM) को लांच किया था. सभी राज्यों के ग्रामीण और अर्बन शहरों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करने और जनता को इसका अधिकाधिक लाभ देने के 64,180 करोड़ रुपये की इस पंचवर्षीय योजना का मकसद देश के स्वास्थ्य सेवा तंत्र को ताकत देने और भविष्य में महामारियों से बचाव के लिए हेल्थ सिस्टम को मजबूत करना था. इसके अंतर्गत 2021 से 2026 तक सभी राज्यों में अर्बन हेल्थ सेंटर्स, डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड हेल्थ लैब्स और क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स बनाए जाने थे.

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा पत्र (Etv bharat)

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह बड़े ही दुख का विषय है कि दिल्ली सरकार ने जानबूझकर इसके केंद्रीय योजना का लाभ नहीं उठाया और चार साल बेकार कर दिए. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार का चरित्र है कि केंद्र सरकार की योजनाओं को दिल्ली में लागू होने से रोकना और जनता को उन योजनाओं से वंचित रखना. आम आदमी पार्टी की सरकार ने भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपए अपनी जेब में डालने के लिए दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लैब्स की सेवाओं को आउटसोर्स करके अपनी चहेती निजी कंपनी को इसका ठेका दे दिया. इस कंपनी ने मोहल्ला क्लीनिकों और सरकारी अस्पतालों में फर्जी मरीजों के नाम से टेस्ट करके आप पार्टी के नेताओं को करोड़ों रुपये का बेजा फायदा पहुंचाया.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार PM-ABHIM योजना की फाइल को इधर से उधर घुमाती रही, ताकि दिल्ली की दो करोड़ जनता को इसका फायदा ना मिल सके, क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार का एकमात्र उद्देश्य भ्रष्टाचार करना है और इसके चलते ही यह किसी भी केंद्रीय योजना को दिल्ली में लागू नहीं करती. PM-ABHIM का क्रियान्वयन रोकना आप सरकार के भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण है.

उन्होंने मुख्यमंत्री से इस योजना को जल्द से जल्द दिल्ली में लागू करने की मांग की और चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार की इस PM-ABHIM योजना को दिल्ली में लागू नहीं किया गया और दिल्ली के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं दिया गया तो भारतीय जनता पार्टी इस मामले पर चुप नहीं बैठेगी और इसे लागू करने के लिए आंदोलन करेगी.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details