पटनाःबिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदीका पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया. पटना एयरपोर्ट पर मौजूद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी सहित कई नेताओं-कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी.
'सहज,सरल सुलभ': सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरल, सहज, सुलभ सुशील मोदी अपने पूरे राजनीतिक करियर में पूरी तरह से बेदाग रहे और आम लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता कायम की. वे डाटा, आंकड़ा, अनुभवों की किताब थे.
" ये सभी सदनों के सदस्य भी रहे.इनमें अद्भुत संगठनात्मक क्षमता थी. पार्टी के निचले स्तर तक श्रद्धेय कैलाशजी के बाद अगर किसी नेता की पकड़ थी तो वे सुशील मोदी ही थे.वे सबको साथ लेकर चलते थे. हम जैसे सैकड़ों कार्यकर्ता उनके सानिध्य में बढ़े. कई लोगों को सियासत के शिखर तक पहुंचाया लेकिन कोई अहंकार नहीं दिखाया."विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम
'बीजेपी के लिए अपूरणीय क्षति': वहीं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने सुशील मोदी के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया. रेणु देवी ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी ने बिहार के विकास को नयी दिशा और दशा दी. उन्होंने संघर्ष के बल पर बिहार की सियासत में अपनी जगह बनाई.