बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सुशील मोदी की शून्यता को भरना मुश्किल', डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी सुशील मोदी को श्रद्धांजलि - SUSHIL MODI DEATH

SUSHIL MODI: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सुशील मोदी का निधन पार्टी के लिए बहुत ही बड़ी क्षति और उनकी शून्यता को निकट भविष्य में भरना मुश्किल होगा, पढ़िये पूरी खबर,

सुशील मोदी का निधन
सुशील मोदी का निधन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 4:39 PM IST

Updated : May 14, 2024, 4:56 PM IST

विजय कुमार सिन्हा ने दी श्रद्धांजलि (ETV BHARAT)

पटनाःबिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदीका पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया. पटना एयरपोर्ट पर मौजूद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी सहित कई नेताओं-कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी.

'सहज,सरल सुलभ': सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरल, सहज, सुलभ सुशील मोदी अपने पूरे राजनीतिक करियर में पूरी तरह से बेदाग रहे और आम लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता कायम की. वे डाटा, आंकड़ा, अनुभवों की किताब थे.

" ये सभी सदनों के सदस्य भी रहे.इनमें अद्भुत संगठनात्मक क्षमता थी. पार्टी के निचले स्तर तक श्रद्धेय कैलाशजी के बाद अगर किसी नेता की पकड़ थी तो वे सुशील मोदी ही थे.वे सबको साथ लेकर चलते थे. हम जैसे सैकड़ों कार्यकर्ता उनके सानिध्य में बढ़े. कई लोगों को सियासत के शिखर तक पहुंचाया लेकिन कोई अहंकार नहीं दिखाया."विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम

'बीजेपी के लिए अपूरणीय क्षति': वहीं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने सुशील मोदी के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया. रेणु देवी ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी ने बिहार के विकास को नयी दिशा और दशा दी. उन्होंने संघर्ष के बल पर बिहार की सियासत में अपनी जगह बनाई.

सोमवार को ली आखिरी सांसः बता दें कि सोमवार को बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन हो गया. सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली के AIIMS में उनका इलाज चल रहा था. कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इस गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी शेयर की थी.

ये भी पढ़ेंःगंगा घाट पर आज होगा सुशील मोदी का अंतिम संस्कार, JP नड्डा समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद - SUSHIL MODI DEATH

'मित्र ही नहीं मेरे भाई भी थे सुशील मोदी जी', फूट-फूटकर रोने लगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे - Sushil Modi Death

बिहार में वित्तीय सुधार के लिए याद किए जाएंगे सुशील मोदी! बतौर वित्त मंत्री रिकॉर्ड 11 बार पेश किया था बजट - Sushil Modi

BJP को बिहार की सत्ता तक पहुंचाया, JP आंदोलन से सियासत में रखा कदम, इमरजेंसी में जेल भी गए - Sushil Modi

Last Updated : May 14, 2024, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details