उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोलकाता रेप-मर्डर केस; सुधांशु का ममता पर जुबानी हमला, बोले- पश्चिम बंगाल सरकार महिला उत्पीड़न पर असंवेदनशील - Kolkata Rape Murder Case

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना हुई है, उससे चिकित्सक रोष में है. पश्चिम बंगाल सरकार और इंडी गठबंधन के आचरण से आहत है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस प्रधानाचार्य को हटाया गया, उसे दूसरी जगह पोस्टिंग दे दी गई है. ममता बनर्जी की सरकार की ओर से सीबीआई जांच करवाने में भी टरकाया गया.

Etv Bharat
लखनऊ में मीडिया से बात करते भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 2:08 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में रेप के बाद हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तगड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हमेशा से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का चरित्र ऐसा ही रहा है. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर ममता बनर्जी हमेशा संवेदनहीन रही हैं.

लखनऊ में मीडिया से बात करते भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी. (Video Credit; ETV Bharat)

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना हुई है, उससे चिकित्सक रोष में है. पश्चिम बंगाल सरकार और इंडी गठबंधन के आचरण से आहत है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस प्रधानाचार्य को हटाया गया, उसे दूसरी जगह पोस्टिंग दे दी गई है. ममता बनर्जी की सरकार की ओर से सीबीआई जांच करवाने में भी टरकाया गया.

यहां आंदोलन कर रहे डॉक्टरों पर हमला करने के लिए अस्पताल में जो भीड़ घुसी थी, वह सेमिनार हाल के बारे में पूछ रहे थे. पूरी तरह अराजकता का माहौल है. पश्चिम बंगाल में 2021 में चुनाव संपन्न होने के बाद की हिंसा सबने देखी है. पश्चिम बंगाल में कई घटनाएं महिलाओं के साथ हुई हैं. आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं जो अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए दिखे.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल के साथ यूपी में अयोध्या और कन्नोज में भी देखने को मिला. अयोध्या और कन्नौज की घटना पर सपा का चेहरा सामने आया है. जैसा संवेदनहीन बयान बंगाल में आया उसी तरह का बयान सपा से देखने को मिला. प्रियंका गांधी ने नारा दिया था- लड़की हूं लड़ सकती हूं. अब उनके मुंह में दही क्यों जमा है.

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से भी जवाब नहीं मिल रहा. कांग्रेस की चुप्पी बहुत कुछ बोल रही है. उत्तर प्रदेश में ही नारा दिया गया था कि लड़के हैं, उनसे हो जाता है. ममता बनर्जी को सीबीआई को केस देने के लिए 70 सेकेंड चाहिए थे और उनको 7 दिन का समय मांग रही थीं.

समाजवादी पार्टी के बहुत फैक्ट हैं. उनको फैक्ट फाइंडिंग की आवश्यकता नहीं है. 2021 के चुनाव में ममता बनर्जी के मुख्य रणनीतिकार ने बयान दिया था कि हमारी गिनती 30% से शुरू होगी. अखिलेश यादव को अपनी सरकार में पुलिस पर भरोसा नहीं था.

योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बदलाव आया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल से आप इतना अंदाजा लगा लीजिए, मुख्तार अंसारी जब पंजाब की जेल में था तो उसने अर्जी लगाई थी कि मुझे उत्तर प्रदेश की जेल में नहीं पंजाब की जेल में ही रहना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन-तीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं. यह बदलाव है. सेक्युलरिज्म के जो नायक हैं, आज उनको सेकुलरिज्म शब्द से नफरत है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सुधांशु त्रिवेदी के साथ प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी और डॉ. अंकुश त्रिपाठी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंःकोलकाता रेप-मर्डर केस; लखनऊ में सड़क पर उतरे रेजिडेंट डॉक्टर, बिना इलाज लौट रहे मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details