लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में रेप के बाद हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तगड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हमेशा से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का चरित्र ऐसा ही रहा है. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर ममता बनर्जी हमेशा संवेदनहीन रही हैं.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना हुई है, उससे चिकित्सक रोष में है. पश्चिम बंगाल सरकार और इंडी गठबंधन के आचरण से आहत है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस प्रधानाचार्य को हटाया गया, उसे दूसरी जगह पोस्टिंग दे दी गई है. ममता बनर्जी की सरकार की ओर से सीबीआई जांच करवाने में भी टरकाया गया.
यहां आंदोलन कर रहे डॉक्टरों पर हमला करने के लिए अस्पताल में जो भीड़ घुसी थी, वह सेमिनार हाल के बारे में पूछ रहे थे. पूरी तरह अराजकता का माहौल है. पश्चिम बंगाल में 2021 में चुनाव संपन्न होने के बाद की हिंसा सबने देखी है. पश्चिम बंगाल में कई घटनाएं महिलाओं के साथ हुई हैं. आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं जो अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए दिखे.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल के साथ यूपी में अयोध्या और कन्नोज में भी देखने को मिला. अयोध्या और कन्नौज की घटना पर सपा का चेहरा सामने आया है. जैसा संवेदनहीन बयान बंगाल में आया उसी तरह का बयान सपा से देखने को मिला. प्रियंका गांधी ने नारा दिया था- लड़की हूं लड़ सकती हूं. अब उनके मुंह में दही क्यों जमा है.