बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अपशगुन साबित हो रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा, कांग्रेस को होगा भारी नुकसान'- शाहनवाज हुसैन - राहुल गांधी न्याय यात्रा

Shahnawaz Hussain: राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर शाहनवाज हुसैन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी यात्रा अपशगुनिया साबित हो रही है. बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार आ गई है. अब सब कुछ ठीक कहीं कोई खेला भी नहीं होगा.

सैयद शाहनवाज हुसैन, वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री
सैयद शाहनवाज हुसैन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 12:45 PM IST

सैयद शाहनवाज हुसैन, वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री

गयाः भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर जमकर कटाक्ष किया. भाजपा नेता ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को अपशगुनिया बताया. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा जहां-जहां जा रही है, वहां कांग्रेस को भारी नुकसान होगा.

"ज्योतिषी भी उनकी यात्रा को शुभ नहीं होने की बात कह रहे, लेकिन फिर भी वह यात्रा कर रहे हैं. असम गए तो मुकदमा दर्ज हुआ, बंगाल गए तो ममता ने गठबंधन से किनारा लिया, जब बिहार आए तो नीतीश चले गए. कांग्रेस के 40 सीट पर सिमटने की बात आने लगी है"-सैयद शाहनवाज हुसैन, वरिष्ठ भाजपा नेता

'सबसे कम सीटें लाने का है रिकॉर्ड': राहुल गांधी ने कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए सबसे कम सीटें जीती. यह एक रिकॉर्ड हुआ था, कि लोकसभा चुनाव में सबसे कम सीट राहुल गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए मिली थी. अब हो सकता है कि कांग्रेस इससे भी कम सीटें लाए.

बिहार में कोई खेला नहीं होगा- शाहनवाजःविपक्ष द्वारा बिहार में खेला होने के सवाल पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में कोई खेला नहीं हो रहा है. एनडीए सरकार पूरी तरह से मजबूत है. एनडीए के सुमन मांझी मंत्री हैं. उन्होंने भी कहा है कि सरकार पूरी तरह मजबूत है. हालांकि, जीतन राम मांझी द्वारा एक और मंत्री पद मांगे जाने के सिलसिले में उन्होंने कहा कि मांगने का अधिकार सभी को है. नेतृत्व विचार करेगा.

न्याय यात्रा पर जमकर किया कटाक्षःदरअसल बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन शनिवार से गया में हैं. शनिवार को वे शेरघाटी पहुंचे. वहीं इसके बाद रविवार को बोधगया भी गए. शेरघाटी में ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर जमकर कटाक्ष किया.

ये भी पढ़ेंः'इंडी एलायंस अब भिंडी एलायंस बन गया है, इसकी ना कोई नीति है ना ही नेतृत्व'- शाहनवाज हुसैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details