जोधपुर :भाजपा नेता और हरियाणा के प्रभारी डॉ सतीश पूनिया का कहना है कि हरियाणा चुनाव में संगठन की मेहनत और रणनीति के बूते जीत दर्ज हुई है. लोकसभा चुनाव में वहां पांच सीटें जीती थी, लेकिन 44 विधानसभा सीटों पर बढ़त थी. उसी को ध्यान में रखते हुए एक-एक सीट के लिए पीएम के निर्देशन में टीम बनाकर चुनाव जीता. कमोबेश राजस्थान उपचुनाव में भी हम पार्टी और सरकार मिलकर चुनाव लड़ेगी और जीतेंगे.
बुधवार को जोधपुर आए पूनिया ने सर्किट हाउस में ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वे इस उपचुनाव को प्रदेश सरकार की परीक्षा नहीं मानते हैं, क्योंकि हमारी अभी सात में एक सीट ही है, लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं. पूनिया ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे वे गमछा घुमाकर ठुमके अच्छे लगाते हैं. हरियाणा में भी लगाए थे. पूनिया ने राजस्थान में अब कांग्रेस के लिए संभावनाएं अप्रासांगिक बताई. मारवाड़ में जन्मदिन मनाने को लेकर पूनिया ने कहा कि मेरा मारवाड़ में जन्मदिन मनाना कोई सियासत नहीं है. मारवाड़ मुझे प्रिय है. सामाजिक सरोकार करेंगे और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं के खाते खुलवाएं जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-Rajasthan: सतीश पूनिया का कांग्रेस पर वार, बोले- दिगभ्रमित पार्टी उपचुनाव में नहीं पा सकेगी पार