चूरू : राजस्थान में भले ही चुनावी शोर थम गया हो, लेकिन चूरू में सियासी पारा हाई पर. लोकसभा चुनावों के दौरान चाचा-भतीजा, मोरया जैसे बयानों से चर्चा में आए सांसद राहुल कस्वां के एक हालिया बयान ने फिर से राजनीति को गरमा दिया है. भाजपा से कांग्रेस में आए सांसद राहुल कस्वां ने तारानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ को लेकर एक बयान दिया, जिस पर भाजपा जिला मंत्री संदीप काजला ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
जिला मंत्री संदीप काजला ने आरोप लगाया कि सांसद राहुल कस्वां समाज में दरार पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा राजेंद्र राठौड़ जैसे सम्मानित नेता के लिए 'गुंडा', 'खाज-खुजली', 'टॉर्चर' जैसे शब्दों का प्रयोग किया है, जो निंदनीय है. काजला ने कहा कि चूरू की शान और राजस्थान के अभिमान के खिलाफ इस तरह की भाषा अस्वीकार्य है.
चूरू में सियासी बयानबाजी (ETV Bharat Churu) इसे भी पढ़ें-नामांकन के बाद राहुल कस्वा ने राठौड़ पर कसा तंज, कहा- पार्टी में हावी हो गए हैं सामंतवादी - Lok Sabha Elections 2024
बयान पर पलटवार : भाजपा जिला मंत्री ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद से ही राहुल कस्वां, राजेंद्र राठौड़ को अपना राजनीतिक दुश्मन मानते हैं. काजला ने यह भी आरोप लगाया कि सांसद कस्वां, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ राजेंद्र राठौड़ को मंच साझा करते देखकर सोशल मीडिया पर नकारात्मक टिप्पणियां करने लगते हैं. काजला ने तारानगर की ग्राम पंचायत खरतवासिया में सांसद राहुल कस्वां द्वारा दिए गए एक बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बयान में उनकी राजनीतिक जलन स्पष्ट रूप से दिखाई देती है, जिसमें उन्होंने अपनी भाषा की मर्यादा तक लांघ दी.
भाजपा जिला मंत्री संदीप काजला ने सांसद राहुल कस्वां के संस्कारों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा रक्त तिलक अनुष्ठान से शुरू हुई थी और वे भाजपा में रहते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के साथ विश्वासघात कर चुके हैं. भाजपा जिला मंत्री ने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए कहा कि सांसद कस्वां का बयान उनकी हताशा और राजनीतिक अस्थिरता को दर्शाता है.
सांसद ने दिया जवाब : वहीं, संदीप काजला के आरोपों पर जब ईटीवी भारत ने सांसद राहुल कस्वा से बात की तो सांसद ने कहा कौन है ये शख्श, जिसने सारी जिंदगी बसपा को वोट किया. अगर भाजपा का कोई नेता सवाल उठाता तो में इसका जवाब देता. सांसद राहुल कस्वा ने कहा हम पूरे जज़्बे के साथ काम करते हैं. सांसद ने कहा कि व्हील चेयर पर जो शख्श बैठा है, उसका राजनीतिक द्वेषता से तबादला कर दिया जाता है. DTO मनमर्जी कर रहा है.