उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, काशीपुर से मेयर पद के लिए बीजेपी नेता राम मेहरोत्रा ने की दावेदारी पेश - Uttarakhand civic election - UTTARAKHAND CIVIC ELECTION

Uttarakhand Civic Election काशीपुर में प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. जिसमें उन्होंने काशीपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए दावेदारी पेश की और जीत का दावा किया. पढ़ें पूरी खबर..

Uttarakhand Civic Electio
भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने काशीपुर मेयर पद के लिए पेश की दावेदारी (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 4:49 PM IST

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज (video- ETV Bharat)

काशीपुर:प्रदेश में निकाय चुनाव निकट हैं. ऐसे में सभी निकायों में मेयर पद के दावेदार अपने-अपने तरीके से अपनी दावेदारी पेश करने और जनता के बीच जाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में काशीपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए भाजपा नेता और प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने दावेदारी पेश की है.

प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तैयारी में है. सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. बस नगर निगम और नगर पालिकाओं के आरक्षण के मुद्दे पर निर्णय आना बाकी है. काशीपुर नगर निगम के मेयर पद की सीट 2 वर्षों से ओबीसी थी, इस बार उम्मीद है कि यह सीट सामान्य होगी. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा भी मेयर पद के लिए दावेदारी की गई है और मैंने अपना पक्ष भी पार्टी के समक्ष रखा है.

राम मेहरोत्रा ने कहा कि वह लंबे समय से पार्टी के लिए जी-जान से कार्य कर रहे हैं और वह पार्टी के साथ पूरी निष्ठा के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में उन्हें पूरा भरोसा है कि अगर काशीपुर नगर निगम की मेयर पद की सीट सामान्य हुई तो, पार्टी उन्हें ही टिकट देगी. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया, तो वह यह सीट भारी मतों से जीतकर पार्टी को देंगे.

प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने कहा कि उत्तराखंड के अनेक नेता हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में जाकर पार्टी के पक्ष में पब्लिक मीटिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम जहां-जहां जा रहे हैं, वहां पर्वतीय क्षेत्र के काफी लोग रहते हैं. ऐसे में उन सीटों पर भाजपा को काफी फायदा मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details