राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपचुनाव को लेकर बोले राजेंद्र राठौड़, 'सभी 6 सीटों बीजेपी दर्ज करेगी जीत' - Rajendra Rathore On By Election

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ गुरुवार को डीडवाना दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने उपचुनाव को लेकर दावा किया कि बीजेपी सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

BJP leader Rajendra Rathore
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (ETV Bharat Deedwana)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 4:00 PM IST

नागौर/डीडवाना: पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ एक दिवसीय डीडवाना दौरे पर रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने उपचुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. पार्टी में फूट को लेकर उन्होंने कि बीजेपी में कोई फूट नहीं है.

यहां राठौड़ ने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की. सुजानगढ़ जाते समय राठौड़ डीडवाना रुके और मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि डीडवाना के कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है. लोकसभा-विधानसभा के चुनाव विपरीत आने के पश्चात भी यहां का कार्यकर्ता निष्ठा से पार्टी से जुड़ा है. मैं देख रहा हूं डीडवाना की प्रगति इस अल्पकाल में हुई. कुछ जन समस्याओं के बारे में आमजन ने ज्ञापन दिए हैं. उनके बारे में सरकार से बात करेंगे.

पढ़ें:दक्षिणी राजस्थान : इन दो विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के लिए तीसरा दल बना चुनौती - Rajasthan Bypoll

सभी 6 सीटों पर चुनाव जीतेंगे:उपचुनाव की बात को लेकर राठौड़ ने कहा निश्चित तौर पर 6 जगह उपचुनाव है. उपचुनाव चुनौती के चुनाव हैं. निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी ही 6 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. भारतीय जनता पार्टी में फूट की बात को लेकर राठौड़ ने कहा बिल्कुल फूट नहीं है.

पढ़ें:गुटबाजी के बीच उपचुनाव बड़ी चुनौती, राठौड़ बोले- पार्टी को एकजुट कर पूरी ताकत से विजयश्री के लिए जुटेंगे - BJP Strategy

इससे पहले राठौड़ सांगलिया धूणी से डीडवाना पहुंचे. जहां मेगाहाइवे पर उनका भाजपा नेताओं के द्वारा माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया. वे वाहन रैली के रूप में शहर के श्रीराम मंदिर के पास स्थित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. जहां पर पार्षद रघुनाथ दास मोट, प्रताप सिंह आजवा, एडवोकेट सुनील शर्मा आदि के द्वारा राठौड़ का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया. राठौड़ के साथ में आनंदपाल सिंह के छोटे भाई मंजीत पाल सिंह व अन्य नेता भी साथ में पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details