नई दिल्ली:दक्षिणी जिला पुलिस ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशी और घुसपैठियों के आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाने के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर भाजपा दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
भाजपा दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को आखिर इस बात से क्यों तकलीफ होती है जब हम बांग्लादेशियों और अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्याओं का दिल्ली में रहने का मामला उठाते हैं.
प्रवीण शंकर कपूर बोले, क्यों तिलमिलाते हैं केजरीवाल व सांसद संजय सिंह? (ETV Bharat) क्यों तिलमिलाते हैं केजरीवाल व सांसद संजय सिंह?
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि उनकी तकलीफ होने का कारण यह है कि अवैध रूप से इनका आधार कार्ड बनने के बाद फिर आधार कार्ड के बेसिस पर इनका वोट बनता है और फिर यह दिल्ली के मतदाता बन जाते हैं. इसके बाद ये वोटर कार्ड के आधार पर सरकार की सारी योजनाओं का लाभ लेना शुरू कर देते हैं. जब भारतीय जनता पार्टी इन लोगों पर निशाना साधती है तो सबसे ज्यादा केजरीवाल व उनके सांसद संजय सिंह तिलमिलाते हैं.
मैं पूछना चाहता हूं आखिर क्या रिश्ता है अरविंद केजरीवाल का रोहिंग्या और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों से.अब दिल्ली पुलिस ने एक बहुत बड़े गैंग का खुलासा करके 11 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. यह इस बात को दिखाता है कि आखिर कितने बड़े स्तर पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को दिल्ली में शरण देने का काम चल रहा है: प्रवीण शंकर कपूर, प्रवक्ता भाजपा दिल्ली
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह एक बड़े गैर कानूनी इमीग्रेशन रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार 11 लोगों में से पांच बांग्लादेशी नागरिक हैं और अन्य जाली दस्तावेज बनाने में शामिल पाए गए. ये सभी आरोपी फर्जी वेबसाइटों का इस्तेमाल कर बांग्लादेशी नागरिकों के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य जाली दस्तावेज बनाने में संलिप्त थे.
अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों के खिलाफ अभियान
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई एक अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों की पहचान करना और उन्हें कानून के दायरे में लाना है. यह विशेष कार्रवाई दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर की जा रही है. उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को आदेश दिया था कि वे दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाएं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के तहत अब तक शहरभर में 1000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: