नई दिल्ली:महिला सम्मान योजना पर दिल्ली सरकार का स्पष्टीकरण जारी होने के बाद भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है. विश्वास नगर विधानसभा से भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हिस्ट्रीशीटर और चीटर बताया है.
ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चीट करते-करते तिहाड़ जेल तक पहुंच गए. उसके बाद भी वह लोगों को चीट करने से बाज नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने महिलाओं को किसी भी तरीके का पैसा देने का प्रावधान नहीं बनाया है. ऐसे में क्या महिलाओं को अरविंद केजरीवाल अपनी जेब से पैसा देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार जब भी कोई चीज देती है बजट में उसका प्रावधान किया जाता है, लेकिन महिलाओं को पैसा देने का कोई प्रावधान बजट में नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा की योजना नई नहीं है और पैसे नहीं हैं लेकिन केजरीवाल और उनकी पार्टी लोगों को चीट करने के लिए बहकावे का काम कर रही है. आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज से उम्मीदवार अवध ओझा द्वारा अरविंद केजरीवाल को श्री कृष्ण का अवतार बताए जाने पर ओम प्रकाश शर्मा ने अवध ओझा को चापलूस बताया है. उन्होंने कहा कि वह चापलूसी में अरविंद केजरीवाल को भगवान के बाप भी बता सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Delhi Election: अब मटिया महल सीट पर प्रत्याशी बदलेगी AAP, शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे लड़ेंगे चुनाव
आम आदमी पार्टी में बगावत का सिलसिला जारी