नूंह: भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को जान से मारने की धमकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नरेंद्र पटेल को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला था. जिसके बाद नरेंद्र पटेल ने परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा एवं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारणिया से लघु सचिवालय नूंह पहुंचकर मुलाकात की. डीसी तथा एसपी से मुलाकात के बाद नरेंद्र पटेल ने बताया कि डाक के माध्यम से उन्हें धमकी भरा पत्र मिला है.
परिजनों ने की सुरक्षा की मांग: धमकी भरी चिट्ठी में बीजेपी नेता नरेंद्र पटेल को गोली मारने, गाड़ी से कुचलकर मारने की धमकी दी गई है. नरेंद्र पटेल के परिजन और कार्यकर्ताओं ने मामले में त्वरित व निष्पक्ष जांच की मांग की. परिजनों ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी हैं. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. कुछ कार्यकर्ताओं का मानना है कि ये साजिश के तहत किया गया है. जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.