हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता नरेंद्र पटेल को जान से मारने की धमकी मामला, परिवार ने पुलिस से की सुरक्षा की मांग, बोले- आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई - Narendra Patel Death Threat Case - NARENDRA PATEL DEATH THREAT CASE

Bjp Leader Narendra Patel Death Threat Case: बीजेपी नेता नरेंद्र पटेल को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने का मामला तूल पकड़ रहा है. परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की है. इसके अलावा आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Bjp Leader Narendra Patel Death Threat Case
Bjp Leader Narendra Patel Death Threat Case (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 25, 2024, 1:15 PM IST

बीजेपी नेता नरेंद्र पटेल को जान से मारने की धमकी मामला, परिवार ने पुलिस से की सुरक्षा की मांग (Etv Bharat)

नूंह: भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को जान से मारने की धमकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नरेंद्र पटेल को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला था. जिसके बाद नरेंद्र पटेल ने परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा एवं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारणिया से लघु सचिवालय नूंह पहुंचकर मुलाकात की. डीसी तथा एसपी से मुलाकात के बाद नरेंद्र पटेल ने बताया कि डाक के माध्यम से उन्हें धमकी भरा पत्र मिला है.

परिजनों ने की सुरक्षा की मांग: धमकी भरी चिट्ठी में बीजेपी नेता नरेंद्र पटेल को गोली मारने, गाड़ी से कुचलकर मारने की धमकी दी गई है. नरेंद्र पटेल के परिजन और कार्यकर्ताओं ने मामले में त्वरित व निष्पक्ष जांच की मांग की. परिजनों ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी हैं. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. कुछ कार्यकर्ताओं का मानना है कि ये साजिश के तहत किया गया है. जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन: मामले में एडिशनल एसपी सोनाक्षी सिंह ने बताया कि सोमवार को उन्हें इस बारे में शिकायत मिल चुकी है. जल्दी ही इस मामले में जांच तेजी से की जाएगी और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जाएगी. जो भी इस मामले में दोषी होगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जहां तक सुरक्षा की बात है, तो भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल को एक गनर पुलिस विभाग की तरफ से पहले ही दिया हुआ है और समीक्षा की जाएगी. अगर सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता होगी, तो सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस के पास पहुंचा धमकी भरा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details