ETV Bharat / state

Watch: सिविल अस्पताल बना लड़ाई का अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूसे - FIGHT IN DADRI CIVIL HOSPITAL

दादरी के सिविल अस्पताल में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई, अस्पताल प्रबंधन ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.

FIGHT IN DADRI CIVIL HOSPITAL
दादरी अस्पताल में लड़ाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2025, 7:00 PM IST

चरखी दादरी: दादरी का सिविल अस्पताल अब लड़ाई का अखाड़ा बन गया है. अस्पताल में रविवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर लात-घूसे चले. यहां तक कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को भी नहीं बख्शा गया, उसे भी थप्पड़ मारे गए. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद, देर रात पुलिस को सूचना दी गई. सोमवार को कार्यवाहक सीएमओ डॉ. राजवेंद्र मलिक की अध्यक्षता में डॉक्टरों ने इमरजेंसी बैठक बुलाकर मामले में एसपी को पत्र लिखते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की है. वहीं, वारदात में अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवर के शामिल होने पर जांच कमेटी बनाई गई है, और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

अस्पताल कर्मियों ने बनाया हमले का वीडियो : बता दें कि रविवार देर रात इमरजेंसी कक्ष के बाहर गांव खेड़ी सनवाल से झगड़े में घायल एक युवक को लेकर उसके परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष भी वहां आ गए, और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसों से हमला कर दिया. हमले का लाइव वीडियो अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बनाया गया और सीएमओ को अवगत कराया गया. वारदात के समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. संदीप के साथ भी मारपीट की गई.

दादरी अस्पताल में लड़ाई (Etv Bharat)

एंबुलेंस चालक के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई : कार्यवाहक सीएमओ डॉ. राजवेंद्र मलिक ने बताया कि अस्पताल में देर रात हुई वारदात के बाद, सोमवार को चिकित्सकों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर चर्चा की गई और घटना की शिकायत पुलिस को दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि मारपीट में जो एंबुलेंस चालक शामिल था, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा, घटना के बाद पहुंचे पुलिसकर्मी नशे में थे, इस बारे में एसपी अर्श वर्मा से फोन पर बात कर पत्र भी लिखा गया है.

इसे भी पढ़ें : फरीदाबाद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 5 पुलिसकर्मी हुए घायल

इसे भी पढ़ें : गजब दादागिरी है भाई... नारनौल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ मारपीट, महिला पुलिसकर्मियों के खींचे बाल, वाहन जलाने का प्रयास

चरखी दादरी: दादरी का सिविल अस्पताल अब लड़ाई का अखाड़ा बन गया है. अस्पताल में रविवार देर रात दो गुटों के बीच जमकर लात-घूसे चले. यहां तक कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को भी नहीं बख्शा गया, उसे भी थप्पड़ मारे गए. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. घटना के बाद, देर रात पुलिस को सूचना दी गई. सोमवार को कार्यवाहक सीएमओ डॉ. राजवेंद्र मलिक की अध्यक्षता में डॉक्टरों ने इमरजेंसी बैठक बुलाकर मामले में एसपी को पत्र लिखते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की है. वहीं, वारदात में अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवर के शामिल होने पर जांच कमेटी बनाई गई है, और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

अस्पताल कर्मियों ने बनाया हमले का वीडियो : बता दें कि रविवार देर रात इमरजेंसी कक्ष के बाहर गांव खेड़ी सनवाल से झगड़े में घायल एक युवक को लेकर उसके परिजन और परिचित अस्पताल पहुंचे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष भी वहां आ गए, और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसों से हमला कर दिया. हमले का लाइव वीडियो अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बनाया गया और सीएमओ को अवगत कराया गया. वारदात के समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. संदीप के साथ भी मारपीट की गई.

दादरी अस्पताल में लड़ाई (Etv Bharat)

एंबुलेंस चालक के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई : कार्यवाहक सीएमओ डॉ. राजवेंद्र मलिक ने बताया कि अस्पताल में देर रात हुई वारदात के बाद, सोमवार को चिकित्सकों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर चर्चा की गई और घटना की शिकायत पुलिस को दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि मारपीट में जो एंबुलेंस चालक शामिल था, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके अलावा, घटना के बाद पहुंचे पुलिसकर्मी नशे में थे, इस बारे में एसपी अर्श वर्मा से फोन पर बात कर पत्र भी लिखा गया है.

इसे भी पढ़ें : फरीदाबाद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 5 पुलिसकर्मी हुए घायल

इसे भी पढ़ें : गजब दादागिरी है भाई... नारनौल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ मारपीट, महिला पुलिसकर्मियों के खींचे बाल, वाहन जलाने का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.