उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा नेता ने हड़पे 27 लाख, पोल खुली तो पीड़ित को दी धमकी, केस दर्ज - Azamgarh News - AZAMGARH NEWS

आजमगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और मांगने पर धमकी देने का आरोप में भाजपा नेता पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपी पहले से धोखाधड़ी के 6 मुकदमें दर्ज हैं.

AZAMGARH NEWS
आरोपी श्याम सुन्दर चौहान. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 10:14 PM IST

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने दी जानकारी. (Video Credit; Etv Bharat)

आजमगढ़ः जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के पंचदेव मंदिर आश्रम व ट्रस्ट हथौटा के आरस गौरीशंकर ने एसपी को शिकायत पत्र सौंपकर एक भाजपा नेता पर नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये हड़पने और धमकी देने का आरोप लगाया है. इसके बाद एसपी के निर्देश नगर कोतवाली में भाजपा नेता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस को दी तहरीर में आरस गौरीशंकर ने बताया कि ग्राम शेखपुरा निवासी भाजपा नेता श्याम सुन्दर चौहान ने 21 अक्टूबर 2022 को अपने भाई सौरभ चौहान को उनके यहां भेजा. श्यामसुंदर ने उनके लड़के की नौकरी शिक्षा विभाग में बड़े बाबू के पद पर लगाने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की. एडवांस के तौर पर 2 लाख रुपये नकद और मकान के कागजात पर बैंक से ऋण लेने के लिए कहा. इस पर उसने उनके भाई को दो लाख रुपये नकद और मकान का कागजात दे दिया. पैसा लेने के बाद वह मेरे लड़के को नौकरी नहीं लगवा पाया तो अपना दिया पैसा मांगना शुरू किया.

आरस गौरीशंकर के मुताबिक, श्यामसुंदर चौहान पैसे मांगने फर्जी फंसाने की धमकी देने लगा तथा मकान का कागजात वापस कर दिया. इसी तरह उसके रिश्तेदार से भी 7 लाख रुपया लिया है और जान पहचान के व्यक्ति से भी 18 लाख रुपये लिया है. इस तरह से वह कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुका है. गौरीशंकर ने बताया कि श्यामसुंदर ने जिले के एक बड़े नेता के माध्यम से काम कराने का हवाला दिया था.

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल बताया कि शहर कोतवाली के शेखपुरा गांव निवासी श्याम सुंदर चौहान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. श्याम सुंदर चौहान के विरुद्ध पहले से धोखाधड़ी के 6 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें बलिया और वाराणसी में दर्ज मुकदमें शामिल में है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी मुकदमा दर्ज है. हिमाचल प्रदेश की पुलिस भी वारंट लेकर आजमगढ़ आई थी. जल्द ही श्याम सुंदर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-कानपुर शिक्षक भर्ती घोटाला; 9 लोगों की इंटर कॉलेज में लगवा दी नौकरी, स्कूल प्रबंधक समेत दो और आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details