हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के थे प्रबल दावेदार, अब पार्टी ने नाराजगी दूर करने को लेकर दिया बड़ा कार्यभार - BJP Leader Chaman Kapoor

भाजपा अब अपने नाराज नेताओं को एकजुट करने में जुटी है. इसी में क्रम बीजेपी की ओर से मंडी लोकसभा सीट के प्रबल दावेदार नेता चमन कपूर को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की है. चमन कपूर को हिमाचल प्रदेश भाजपा शहरी निकाय प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है.

BJP Leader  Chaman Kapoor
चमन कपूर को हिमाचल प्रदेश भाजपा शहरी निकाय प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 12:46 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 2:36 PM IST

मंडी:संसदीय सीट से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट देने के बाद भाजपा अब उन दावेदारों को भी एकजुट करने में जुट गई है, जो टिकट की दौड़ में सबसे आगे थे. टिकट के प्रवल दावेदारों में शामिल रहे नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर को पार्टी ने बड़ा दायित्व सौंपा है. भाजपा ने चमन कपूर को हिमाचल प्रदेश भाजपा शहरी निकाय प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है.

बीते सोमवार (1 मार्च) को मंडी में चमन कपूर की पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और प्रत्याशी कंगना रनौत से एक निजी होटल में मुलाकात हुई थी और उस दौरान उनकी नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया गया था. इसके तुरंत बाद से चमन कपूर को शहरी निकाय प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त कर दिया गया है. चमन कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट डालकर इसके लिए पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का आभार जताया है. साथ ही उन्होंने संगठन के लिए पूरी निष्ठा और मजबूती के साथ काम करने की बात भी कही है.

अंतिम दौर तक हुई थी चमन कपूर के नाम पर चर्चा:मंडी संसदीय सीट से भाजपा के टिकट के दावेदारों में चमन कपूर का नाम प्रमुख रूप से शामिल था. अंतिम दौर तक चमन कपूर के नाम पर चर्चा भी चली हुई थी लेकिन पार्टी ने यहां से एक चर्चित चेहरे को मैदान में उतारा. चमन कपूर मूलतः मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने कुल्लू जिला को अपनी कर्मभूमि बनाया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में जितने भी नगर निकाय हैं उनके अध्यक्ष/उपापध्यक्ष की जो फेडरेशन है, चमन कपूर उसके अध्यक्ष हैं. देखना होगा कि अब चमन कपूर की जमीनी पकड़ का पार्टी और प्रत्याशी को किस तरह से लाभ मिल पाता है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल भाजपा में भी बगावत जारी, पार्टी के पूर्व बागी हुए एकजुट, बढ़ सकती है जयराम ठाकुर की मुश्किलें

Last Updated : Apr 3, 2024, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details