उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह बोले- देश में बनना चाहिए सनातन बोर्ड, संभल हिंसा पर विपक्ष नहीं चलने दे रहा संसद

ख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की कथा में पहुंचे बृजभूषण, बोले-बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जल्द बंद होगा.

वाराणसी में भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह.
वाराणसी में भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 4:12 PM IST

वाराणसी:लगातार पूरे देश में वक्त बोर्ड को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सनातन बोर्ड की मांग तेज होती दिखाई दे रही है. वाराणसी में प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की कथा के दौरान वह सनातन बोर्ड का समर्थन करते तो दिखाई दे ही रहे हैं, साथ ही मंच पर पहुंच रहे बड़े नेता भी सनातन बोर्ड के समर्थन में हैं. वाराणसी में भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी सनातन बोर्ड का समर्थन किया है.

वाराणसी में भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

मंगलवार को काशी पहुंचे बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सनातन बोर्ड बनाए जाने की मांग का समर्थन किया. मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं सनातन बोर्ड बनाए जाने का समर्थन करता हूं, देश में सनातन बोर्ड जरूर बनाया जाना चाहिए. वहीं उन्होंने संभल की घटना को लेकर संसद न चलने पर कहा कि विपक्ष के सांसद हंगामा कर नहीं चलने दे रहे हैं. बीजेपी पर आरोप लगाते हैं कि वह संसद नहीं चलने दे रही है. संसद चलनी चाहिए, क्योंकि चर्चा से ही किसी बात का समाधान निकल सकता है.

बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंदू मंदिरों पर हमले और हिन्दुओं पर अत्याचार पर पूर्व संसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस विषय को लेकर सरकार बहुत गंभीर है और दुनिया एक तरीके से हिंदुस्तान के साथ खड़ी है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का सिलसिला जल्द ही बंद होगा. इसके साथ ही उन्हें कुश्ती संघ को लेकर कहा कि पहले जो विवाद चल रहे थे, वह सब समाप्त हो गए है. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में बहुत अच्छे से चल रही है.

यह भी पढ़ें : संभल हिंसा पर सपा MLA इकबाल महमूद बोले- न्यायिक जांच कमेटी पर भरोसा नहीं, शासन-प्रशासन कुछ छिपाने की कर रहा कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details