झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिरसा मुंडा के वंशज की मौत की हो जांच, बिना इलाज यूं ही गाड़ी पर छोड़ दिया तो उनका बचना नामुमकिन था- बाबूलाल मरांडी

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा की मौत की वजह इलाज में लापरवाही, बाबूलाल मरांडी ने जांच की मांग की.

Babulal Marandi demands inquiry into death of Mangal Munda descendants of Birsa Munda
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2024, 7:27 PM IST

रांचीः भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा की रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत पर सवाल उठने लगे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगल मुंडा की मौत के पीछे इलाज में बरती गई लापरवाही बताते हुए जांच की मांग की है.

रांची में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के परपौत्र मंगल मुंडा की मौत चिकित्सा व्यवस्था में बरती गई लापरवाही के कारण हुई है. इस अव्यवस्था ने हेमंत सरकार की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मंगल मुंडा को हादसे के बाद सदर अस्पताल लाया गया और फिर वहां से 6 घंटा बाद रिम्स में भर्ती कराया गया, इस बीच वे बिना इलाज के एंबुलेंस में ही रहे. अगर भगवान बिरसा मुंडा के वंशज के साथ ऐसा व्यवहार होता है तो फिर राज्य के आम आदमी के साथ क्या होता होगा समझा जा सकता है.

बिरसा मुंडा के वंशज की मौत को लेकर बोले बाबूलाल मरांडी (ETV Bharat)

मंगल मुंडा की मौत की हो उच्चस्तरीय जांच- बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने मंगल मुंडा के इलाज में घोर लापरवाही बरती जाने का आरोप लगाते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने स्व. मंगल मुंडा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके परिजनों के साथ में खड़ा है.

बता दें कि मंगल मुंडा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के परपोते थे जो पिछले दिनों खूंटी में हुई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती किया गया. जहां रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती मंगल मुंडा के सिर का जटिल ऑपरेशन न्यूरो सर्जरी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. आनंद प्रकाश के नेतृत्व में किया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रिम्स जाकर चल रहे इलाज का जायजा लिया था और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए थे. इसके बावजूद गुरुवार रात मंगल मुंडा की अचानक तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई. मंगल मुंडा की मौत की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स जाकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुख जताया.

इसे भी पढ़ें- फूट-फूटकर रोया उलिहातू, बिरसा मुंडा के वंशज के निधन पर उमड़ा आंसूओं का सैलाब!

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा के वंशज को दी श्रद्धांजलि, परिवार को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

इसे भी पढ़ें- भगवान बिरसा के वंशज के निधन से उलिहातू में पसरा मातम, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

इसे भी पढ़ें- भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सड़क हादसे में घायल, सीएम के निर्देश पर रिम्स में चल रहा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details