नई दिल्ली:राजधानी में एक तरफ नवरात्रि और रामलीला की शुरुआत होनी है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में चुनाव है. इससे पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशीष सूद ने दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा है कि रामलीला के आयोजन को लेकर भारद्वाज लोगों को गलत जानकारी दे रहे हैं, जिससे माहौल खराब हो सकता है. सूद का कहना है कि सौरभ भारद्वाज को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के कारण बौखला गए हैं और उलूल-जुलूल बयान देकर दिल्ली में दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं.
उनका कहना है कि सौरभ भारद्वाज पूरी उम्मीद लगाए बैठे थे कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, लेकिन उनकी जगह आतिशी मार्लेना ने ले ली. इससे वह पूरी तरह से बौखला गए हैं. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की वजह से दिल्ली में पांच लोगों को एक जगह खड़े होने की मनाही की है. अब भारद्वाज इस बात के खिलाफ अलग-अलग तरह के बयान दे रहे हैं. वह दंगा भड़काने और माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. वे कह रहे हैं रामलीला नहीं होने देंगे.
भाजपा नेता ने दिल्ली पुलिस का सर्कुलर दिखाते हुए कहा है कि पुलिस ने वक्फ बोर्ड पर बिल लाने सहित हरियाणा, जम्मू कश्मीर में चुनाव और अन्य कारणों की वजह से यह प्रतिबंध लगाया है. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में चूक ना हो, लेकिन इस मसले को आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज राजनीतिक रंग देना चाहते हैं और माहौल खराब करना चाहते हैं.