रामपुर :पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा में हैं. मंगलवार को अपर्णा यादव रामपुर पहुंचीं. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने अपर्णा यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया. अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन में रामपुर की तहसील शाहाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. भाजपा प्रत्याशी के लिए अपर्णा यादव ने सभी से वोट देने की अपील की. इसके अलावा वो विपक्षी दलों पर भी जमकर बरसीं. अपर्णा यादव ने कहा कि पहले जो यहां पर थे, वह जेल में हैं. उस वक्त पुलिस आजम खान की भैंस ढूंढती थी और आज "महाराज जी" की फोर्स है. वह गुंडों को पकड़कर जेल में भेजने का काम कर रही है. यहां अपर्णा यादव ने कांग्रेस पार्टी पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में खत्म हो चुकी है.
भाजपा कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के समर्थन के लिए रामपुर पहुंची हैं. पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है, सभी लोग हमारा साथ दें. अपर्णा यादव ने कहा कि मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी जो संविधान के रचयिता हैं, जब समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने उनका सम्मान नहीं किया, जिनका सभी धर्म के लोग सम्मान आदर करते हैं तो वह आपका और किसी का क्या सम्मान करेंगे? वह सांसद बनने के लायक ही नहीं हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वायनाड से रैली निकाल रहे हैं. इस सवाल पर अपर्णा यादव ने कहा कि कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है. यूपी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह खत्म हो चुकी है.